उत्तराखंड
पिथौरागढ़ चैंप्स ने देहरादून दबंग को 07 रनों से हराया, सेमीफाइनल किया पक्का, टिहरी टाइटंस को अभी भी मौका
पिथौरागढ़ चैंप्स की टीम ने देहरादून दबंग को 07 रनों से हराकर उत्तराखंड प्रीमियर लीग अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर सेमीफाइनल की टिकट पक्की कर ली। देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए 13वें मुकाबले में पिथौरागढ़ चैंप्स ने देहरादून दबंग को मामूली अंतर से हरा दिया।
देहरादून दबंग की टीम ने पहले पिथौरागढ़ चैंप्स को बेटिंग के लिए आमंत्रित किया। पिथौरागढ़ चैंप्स ने तनुष गुसाईं के 37, शाश्वत रावत के 45 और नितीश जोशी के 22 रनों की मदद से सात विकेट पर 163 रन बनाये। जवाब में देहरादून दबंग की टीम 19.1 ओवर में 156 रनों पर सिमट गई। देहरादून दबंग की ओर से सबसे अधिक 24 रन अजय नेगी ने बनाये। इसके अलावा भानु प्रताप ने 23, हर्षित पालीवाल ने 22, गिरीश रतूड़ी ने 22 और विजय शर्मा ने 22 रनों का योगदान दिया। पिथौरागढ़ की ओर से आदित्य सेठी ने तीन विकेट लिए जबकि सनी, विनय और सत्यम ने दो-दो विकेट चटकाए।
बता दें कि इस जीत के साथ ही पिथौरागढ़ चैंप्स ने अंक तालिका में देहरादून दबंग के बराबर 07 अंक अर्जित कर अपना सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। हालांकि पिथौरागढ़ चैंप्स का अभी एक मुकाबला बाकी है जो टिहरी टाइटंस के साथ बुधवार को होगा। लेकिन इस मैच से पहले अंक तालिका में तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज नैनीताल निंजस और उधमसिंह नगर टाइगर्स की टीमें दोपहर को आमने-सामने होंगी। जो भी टीम जीतेगी उसका तीसरा स्थान पक्का हो जायेगा। जो टीम हारेगी उसे टिहरी टाइटंस की हार का इन्तजार करना होगा। यानी 03 अंकों वाली टिहरी टाइटंस के पास अभी मौका है।
देहरादून दबंग-07 अंक
पिथौरागढ़ चैंप्स- 07 अंक
नैनीताल निंजस- 05 अंक
उधमसिंह नगर टाइगर्स- 04 अंक
टिहरी टाइटंस- 03 अंक
हरिद्वार हीरोज- 0 अंक

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तरकाशी धराली आपदा : मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, त्वरित राहत कार्य जारी
प्रोजेक्ट नंदा सुनंदा 9 वां संस्करण; 56 बेटी अबतक बनी नंदा सुनंदा
धराली गांव में बादल फटने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गहरा दुःख प्रकट किया
धराली आपदा: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 40 से ज्यादा घर बहे, 50 लोग लापता, कल स्कूल-कॉलेज बंद
इंसाफ: “सात फेरे, सात साल और फिर संदिग्ध मौत – क्या किरन की मौत या कत्ल की साजिश?
