बागेश्वर
दें बधाईः उत्तराखंड के छोटे से गांव के शशांक ने पास की NEET परीक्षा, प्रदेश का नाम किया रोशन…
उत्तराखंड के युवा हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का डंका बजा रहे है। इस कड़ी में एक नाम और जुड़ गया है। अपनी कड़ी मेहनत के दम पर प्रदेश के छोटे से गांव के शशांक उपाध्याय ने NEET परीक्षा में 651 अंक हासिल किए है। अपने गांव के वह पहले डॉक्टर बनेंगे उनकी इस उपलब्धि से उनके परिवार में खुशी का माहौल है। तो वहीं प्रदेश को उनपर गर्व है।
मिली जानकारी के अनुसार अब उत्तराखंड के बागेश्वर नंदी गांव के निवासी शशांक उपाध्याय ने कड़ी मेहनत कर बड़ा मुकाम हासिल किया है। शशांक के पिता उमाकांत उपाध्याय शिक्षक हैं जबकि माता गृहणी हैं। उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से लगातार प्रयास कर नीट परीक्षा पास की है। बताया जा रहा है शशांक पहले भी नीट परीक्षा दे चुके थे। तब उन्होंने 558 अंक हासिल किए थे। लेकिन उन्होने हार नहीं मानी।
एक बार फिर प्रयास करते हुए मेहनत से इस साल NEET परीक्षा में 651 अंक हासिल किये। शशांक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों को दिया है। शशांक ने कहा कि कोई फर्क नहीं सब कुछ जीत लेने में,और अंत तक हिम्मत न हारने में। वहीं बेटे की सफलता और परिवार में खुशी का माहौल है। वह अपने गांव के पहले डॉक्टर बनेंगे।
गौरतलब है कि हाल ही में नीट यूजी रिजल्ट 2023 का रिजल्ट जारी हो गए हैं। तमिलनाडु के प्रभंजन 720 में 720 अंक लाकर टॉपर बने हैं। दूसरे स्थान पर रहे आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती को भी 720 अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं, 716 अंकों के साथ तमिलनाडु के छात्र कौस्तव बउरी तीसरे स्थान पर रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड की इलेक्ट्रिक वाहन (मैन्युफैक्चरिंग एंड परचेजिंग) पॉलिसी- 2025 का ड्राफ्ट प्रस्तुत
मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में रायपुर प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया
उत्तराखंड औद्योगिक निवेश एवं विकास बोर्ड कार्यकारी समिति (Ex C) की समीक्षा बैठक आयोजित
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 3.5 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव में से 1 लाख करोड़ की ग्राउंडिंग
स्वच्छ ऊर्जा सहयोग को मजबूत करने भारत पहुंचा ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधि मंडल
