उधम सिंह नगर
Good News: उत्तराखंड में यहां पहला इंटीग्रेटेड एक्वा पार्क बनाने का आदेश जारी, जानें क्या होंगा खास…
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज में इंटीग्रेटेड एक्वा पार्क (Integrated Aqua Park) की स्थापना होने वाली है। बताया जा रहा है कि इसके लिए शासन आदेश जारी हो गए है। कुल 44 करोड़ 50 लाख लागत की इस केन्द्र सहायतित योजना में केंद्र का अंशदान 40 करोड़ 05 लाख रुपए रहेगा। ये मत्स्य पालको और सम्बन्धित हितधारको के लिए बहुत बढ़िया मंच प्रदान करने का कार्य करेगा।
उत्तराखण्ड राज्य अन्तर्गत एक राज्य स्तरीय इण्टीग्रेटेड एक्वापार्क की स्थापना जनपद उधमसिंहनगर में की जा रही है। केंद्र द्वारा इस एक्वा पार्क के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत स्वीकृति दी गई थी। । भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही पार्क का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। पार्क की स्थापना केंद्र और राज्य सरकार के 90:10 के बजट में की जाएगी। पहली किश्त के तौर पर राज्य सरकार को 10 करोड़ रुपये की किश्त मिल चुकी है। इसके तहत फिश प्रोसेसिंग यूनिट, होल सेल फिश मार्केट, फिश लैंडिंग सेंटर इत्यादि गतिविधियां संचालित की जाएंगी।
बताया जा रहा है कि एक्वा पार्क, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा लायी गयी एक अनूठी और अभिनव अवधारणा है, जहाँ विभिन्न मात्स्यिकी गतिविधियों को एक ही स्थान पर किया जाता है। एक्वा पार्क में एक-एक पंगेशियस एवं तिलैपिया हैचरी, बायोपलॉक यूनिट, रीसर्कुलेशन यूनिट (आरएएस), ऑरनामेंटल फिशरीज हैचरी एवं रियरिंग यूनिट, प्रसस्करण यूनिट, प्रशिक्षण केंद्र, इन्क्युबेशन सेंटर, क्यारटाइन यूनिट आदि कार्य किए जाएंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पत्रकार सम्मान को नई मजबूती दे रहे हैं बंशीधर तिवारी, पत्रकारों को पेंशन की संस्तुति…
Health: स्वास्थ्य सेवा और मेडिकल शिक्षा में नई ऊर्जा। SGRR के द्वि-आयामी आयोजनों ने प्रदेश में बटोरी प्रशंसा
नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए CM धामी
राजनीति: मंच से पर्ची फेंक बोले सीएम धामी- “इसमें पढ़ना भी क्या है यार, इसे फेंक ही देते हैं”
बिग ब्रेकिंग: लाल किले के पास इको वैन में धमाका, कई लोगों की मौत। दिल्ली में हाई अलर्ट…






















Subscribe Our channel







