नैनीताल
Uttarakhand News: सीएम धामी ने की ये बड़ी घोषणाएं, यहां बनेगा प्राइवेट बसों के लिए बस स्टैंड…
Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर में ₹5,904.68 लाख लागत की 14 विकास योजनाओं का लोकार्पण तथा ₹4,157.34 लाख लागत की 02 योजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने रामनगर में कार्बेट पार्क स्वागत कक्ष को आमडंडा में शिफ्ट करने, एनएच मार्ग पर विद्युत लाइन को भूमिगत करने एवं प्राइवेट बसों हेतु बस स्टैंड बनाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हल्द्वानी में जमरानी बांध परियोजना पर अंतिम स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, जल्द ही इस पर कार्य प्रारम्भ होगा। उन्होंने कहा राज्य का युवा व किसान विकास की मुख्यधारा की ओर अग्रसर हो रहे हैं, जिससे आने वाले वर्षो में राज्य देश के अग्रणी राज्य में शुमार होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पर्यटन एवं रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि हमारा बजट रोजगार परक है, हम सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण मंत्र पर कार्य कर रहे हैं, जिससे उत्तराखण्ड देश का अग्रणी राज्य बना सके। इस अवसर पर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, महेश जीना, प्रमोद नैनवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, प्रमुख रेखा रावत, डॉ. अनिल कपूर डब्बू, राकेश नैनवाल, भुवन भट्ट, नवीन भट्ट आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चारधाम में आने वाले श्रद्धालुओं में आपके सेवा को मिले स्मरण रखने का बल, इस तरह रखे तैयारीःडीएम
रुद्रप्रयाग : 50वां स्वर्ण क्रीड़ा समारोह का हुआ आयोजन
डेंगू रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने जारी की एडवाइजरी
उत्तराखंड में पहली थ्री डी 3D प्रिंटेड कस्टमाइज्ड हिप इम्प्लांट सर्जरी सफल
सिंधु जल संधि पर रोक पाकिस्तान को करारा जवाब
