नैनीताल
Uttarakhand News: स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में DGP ने मारी बाजी, बने स्टेट चैम्पियन…
Uttarakhand News: उत्तराखंड स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में डीजीपी अशोक कुमार ने बाजी मार ली है। बताया जारहा है कि प्रतियोगिता में डीजीपी अशोक कुमार IPS सेमीफाइनल एवं फाइनल जीतकर चैंपियन बन गए है। जिसके साथ ही डीजीपी अशोक कुमार व नरेंद्र भूट्यानी की जोड़ी ने 55 प्लस पुरुष युगल का ख़िताब भी जीत लिया है।
उत्तराखंड स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता हल्द्वानी में 17 से 19 फरवरी तक आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि भारत ओलंपिक संघ की संयुक्त सचिव एवं उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक ने किया। प्रतियोगिता के पहले दिन ही IPS अधिकारी डी0जी0पी0 अशोक कुमार और सचिव नरेंद्र भूटियानी की जोड़ी ने 55 प्लस आयु वर्ग युगल के सेमीफाइनल में जगह बनाई। जिसके बाद हुए मैच में डीजीपी अशोक कुमार IPS सेमीफाइनल एवं फाइनल जीतकर चैंपियन बने।
उत्तराखंड राज्य मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप में डी0 जी0 पी0 उत्तराखंड अशोक कुमार व नरेंद्र भूट्यानी की जोड़ी ने फाइनल में उनकी जोड़ी ने नैनीताल के कमल तिवारी व दिनेश बहुगुणा की जोड़ी को काँटे की टक्कर में तीन सैटों में 21-27, 19-21 व 21-13 से हराया। इससे पूर्व सेमी फाइनल में डीजीपी अशोक कुमार की जोड़ी ने नैनीताल की जोड़ी अरविंद पांडेय व बी0सी0 जोशी को हराया था।
इस दौरान महकमें में खुशी के इस पल में पंकज भट्ट एसएसपी नैनीताल. एसपी ट्रैफिक/क्राइम डॉ0 जगदीश चंद्रा, हरबंस सिंह एसपी सिटी, भूपेंद्र धोनी सीओ हल्द्वानी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा बधाईयाँ दी। साथ ही इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव बी0एस0 मनकोटी, नैनीताल अध्यक्ष रितेश बिष्ट सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें