उत्तरकाशी
Uttarakhand News: खाना मांगने पर सुसर की पिटाई करने वाली बहु के मामले में आया नया मोड़, लगे ये आरोप…
Uttarakhand News: उत्तरकाशी का शर्मसार करता वीडियो सोशल मीडिया पर घूम रहा है। मामला एक बहू द्वारा खाना मांगने पर बेरहमी से अपने ससुर को पिटाई करने का है। इस मामले में अब बड़ा ट्विस्ट आया है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें बहू के चेहरे पर खून लगा हुआ है। आरोप है कि बहु पर ससुर ने हमला किया था।
आरोप है कि इस महिला के साथ शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग मारपीट करते थे। एक साल पहले मामले में पुलिस को इसकी तहरीर भी दी गई थी। लेकिन पुलिस ने इस मामले को घरेलू बताते हुए कार्रवाई नहीं की। बताया जा रहा है कि पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा था कि महिला के साथ उसके पति व ससुर द्वारा उसके साथ दुर्व्यवहार किया जाता। दहेज के लिए उसे प्रताड़ित कर मारपीट की जाती ।
महिला के दो बच्चे है उनके साथ भी महिला का पति शराब पीकर पिटाई करता तो वहीं ससुर शराब पीकर देर रात घर आकर खाना मांगता। लेकिन आरोप है कि महिला की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई न कर इसे आपस में सुलझाने की बात कहीं। ऐसे में महिला के परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस द्वारा इस मामले पर उसी समय कार्यवाही हो जाती तो आज शायद इस तरह के हालात पैदा ना होते ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
