उत्तराखंड
अग्निवीर के भर्ती रैली के लिए निकला युवक तीन माह से लापता, तलाश में भटक रहे मजबूर माता-पिता…
ऋषिकेश से लापता केदार भंडारी केस में बड़ा अपडेट आ रहा है। बीते तीन माह से बेटे की तलाश में दर-दर भटक रहे गरीब मां-बाप को पुलिस ने धरने से जबरन उठाया। बताया जा रहा है कि लापता बेटे की वापसी के लिए गांधी प्रतिमा के सामने धरना दे रहे उत्तरकाशी निवासी दंपति को पुलिस ने जबरन उठाने का प्रयास किया। अब गरीब परिजनों को कांग्रेस का साथ मिला है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तरकाशी निवासी केदार भंडारी (22) अग्निवीर की भर्ती रैली के लिए 18 अगस्त को कोटद्वार गया था, लेकिन तबसे लौटा नहीं। इसी बीच परिजनों को खबर मिली कि केदार भंडारी टिहरी जिले के मुनि की रेती थाना पुलिस की हिरासत में है। लापता बेेटे की सकुशल वापसी के लिए माता डमरी देवी और पिता लक्ष्मण सिंह भंडारी ने गांधी पार्क में धरना देकर न्याय की गुहार लगाई। इसी बीच पुलिस दंपति को धरने से जबरन उठाने पहुंच गई। सूचना पाकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा मौके पर पहुंच गए और पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया।
मामल में केदार को लेकर पुलिस का कहना था कि उसके पास से एक बैग मिला था। जिसमें तलाशी लेने पर कुछ सिक्के और रुपए मिले थे, जो केदार सिंह भंडारी ने परमार्थ निकेतन के दानपात्र को तोड़कर चोरी किए थे। मामला ऋषिकेश के उस विश्व विख्यात आश्रम से जुड़ा था, जहां देश और दुनिया के कई बड़े दिग्गज पहुंचते हैं। ऐसे में आश्रम के रसूख को देखते हुए बिना शिकायत के ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी थी।
पुलिस का दावा है कि चोरी के आरोप में केदार को बैरक में एक पीआरडी जवान की निगरानी में बैठा दिया। इस दौरान केदार भंडारी पीआरडी के जवान को धक्का देकर थाने से बाहर भाग गया, जिसका पुलिस ने काफी दूर तक पीछा किया। इस दौरान केदार भंडारी लक्ष्मण झूला पुल पर चढ़कर गंगा में कूद गया। यह सारी घटना स्थानीय लोगों ने भी देखी। वहीं, सीसीटीवी कैमरे में भी पूरी वारदात कैद हुई। तभी से लगातार केदार के परिजन पुलिस पर उत्पीड़न करने और लापरवाही बरतने के आरोप लगा रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें