नैनीताल
Uttarakhand News: एक्शन में डीएम, इन अधिकारियों के वेतन रोकने के दिए निर्देश…
Uttarakhand News: उत्तराखंड के विकास के लिए शासन-प्रशासन मुस्तैद है। इसी कड़ी में नैनीताल के दूरस्थ विकास खण्ड बेतालघाट के अन्तर्गत मिनी स्टेडियम बेतालघाट मे क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्या एवं जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता मे बहुउददेशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में कई अधिकारी अनुपस्थित रहे। जिस पर डीएम ने कड़ा रुक अपनाया है। और लापरवाह अधिकारियों के वेतन काटने के निर्देश दिए है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बेतालघाट में आयोजित शिविर में केंद्र एव राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विभागों द्वारा दी गई। शिविर में दूर-दूर गांव से आये विभिन्न ग्रामीणों से 156 समस्याएं प्राप्त हुई । जिनमे विद्युत पोल बदलने, मुआवजा, क्षेत्र में सड़कों मे झाड़ी कटाने व पैच वर्क कार्य को पूर्ण करने, बेतालघाट मे पार्किंग व्यवस्था,नलकूप, मिनी स्टेडियम बेतालघाट में सुरक्षा एवं सफाई, क्षेत्र में खनन पट्टा खोलने, विद्युत पोल बदलने, चेक डैम बनाने एवं अधिकतर समस्याएं क्षेत्र में पेयजल की रही।
डीएम ने मौके पर अधिकतर समस्याओ का निस्तारण किया। साथ ही उन्होंने शेष शिकायतों को संबंधित विभागो के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करते हुए त्वरित गति से शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। वहीं शिविर में अनुपस्थित अधिकारिंयो पर डीएम ने सख्त रुख अपनाया है, उन्होंने उनकी सूची उपलब्ध कराते हुए एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी ने डॉ. राधाकृष्णन की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
जीएसटी 2.0 भारत के अप्रत्यक्ष कर ढांचे में एक महत्वपूर्ण सुधार है – अशोक चंद्र, एमडी और सीईओ, पीएनबी
मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न योजनाओं के लिए 58.43 करोड़ की स्वीकृति
महेश रावत बने शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष
13 महिलाओं को तीलू रौतेली पुरस्कार और 33 आंगनवाड़ी कार्यकर्तात्रियों को किया सम्मानित
