उधम सिंह नगर
Uttarakhand News: दुष्कर्म पीड़िता ने आधी रात को थाने में दिया धरना…
काशीपुर। दुष्कर्म के एक मामले में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष तीन दिन तक थाने, कोतवाली और पुलिस अफसरों के चक्कर लगाती रहीं लेकिन पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की। पीड़िता ने देर रात आईटीआई थाने में धरना शुरू किया तो पुलिस उसे गाड़ी में डालकर कहीं ले जाने लगी। वहां मौजूद आयोग की उपाध्यक्ष ने हस्तक्षेप कर पीड़िता को पुलिस की गाड़ी से उतारा। उन्होंने मामले की शिकायत फोन पर एसएसपी से की। एसएसपी के आश्वासन के बावजूद मंगलवार को भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी।
बीती 25 सितंबर को एक महिला ने राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सायरा बानो से शिकायत की थी कि उसकी शादी 28 जून 2021 को आईटीआई थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। शादी के बाद ससुराली उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं। बीती 18 अगस्त को भी ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि 25 अगस्त को जेठ ने कमरे में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया जिससे वह बेहोश हो गई। होश में आने पर उसने पति को घटना की जानकारी दी तो ससुरालियों ने जेठ का पक्ष लेते हुए उसे धमकाया। उसने पैगा चौकी पुलिस को तहरीर दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एक सितंबर को उसने आईटीआई थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेकर आयोग की उपाध्यक्षा सायरा बानो उसे लेकर पुलिस अधिकारियों के पास पहुंची। उन्होंने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। सोमवार की देर रात पीड़िता महिला आयोग की उपाध्यक्ष सायरा के साथ आईटीआई थाने पहुंची लेकिन बार-बार अनुरोध करने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। उपाध्यक्ष ने आयोग की अध्यक्ष कुसुम से भी पुलिस अधिकारियों को फोन कराया मगर कोई हल नहीं निकला। इस पर पीड़िता देर रात करीब साढ़े 12 बजे थाने में ही धरने पर बैठ गई।
आरोप है कि पुलिस धरने पर बैठी महिला को गाड़ी में डालकर कहीं ले जाने लगी। इस पर आयोग की उपाध्यक्ष ने हस्तक्षेप कर उसे छुड़ाया। उन्होंने रात में ही एसएसपी को फोन कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी मैदान में: जन-जन तक सरकार, हर न्याय पंचायत में समाधान शिविर…
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ
स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण हमारा संकल्प – मुख्यमंत्री
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”
धामी का संकल्प – “सोशल मीडिया बनेगा सरकार और जनता के बीच सबसे मजबूत सेतु”






















Subscribe Our channel






