उधम सिंह नगर
Uttarakhand News: दिनदहाड़ें डबल मर्डर केस से दहली देवभूमि, सिरफिरे ने की मां बेटी की निर्मम हत्या…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। देवभूमि की शांत वादियों में अब लूट, हत्या जैसी घटनाएं आम होती जा रही है। तीर्थनगरी में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या का मामला अभी थमा भी नहीं था कि ऊधमसिंह नगर जिले से खौफनाक वारदात ने सबको दहला दिया है। बताया जा रहा है कि गुरूवार को यहां काशीपुर में दिनदहाड़े एक सिरफिरे ने मां-बेटी की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी है। वारदात के बाद खून से लथपथ आरोपी ने जहां सरेंडर कर दिया है। वहीं क्षेत्र में सनसनी मच गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार काशीपुर में कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अली खां इमली चौक के पास एक सिरफिरे युवक ने एक तरफा प्यार के चलते मां और बेटी की दिन दहाड़े धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को करीब पौने 11 बजे अलीखां मोहल्ले का निवासी युवक ने धारदार हथियार लेकर युवती के घर के पास पहुंचा। जहां उसने पहले सड़क पर ही युवती की गला रेतकर हत्या कर दी। उसके बाद खून से सना हथियार लेकर घर में जा घुसा और उसकी मां का भी गला रेत दिया है। घटना से क्षेत्र में सनसनी मच गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि
मृतकों की पहचान ननिया उम्र करीब 45 वर्ष पत्नी रईस अपनी बेटी शिबा उम्र करीब 22 वर्ष निवासी अली खां काशीपुर के रूप में हुई है। वहीं आरोपी का नाम सलमान बताया जा रहा है। जो मोहल्ला अली खां का ही रहने वाला है। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपित ने बांसफोड़ान चौकी पहुंचकर जुर्म कबूल करने के साथ सरेंडर कर दिया है। पुलिस ने आरोपित को हिरसत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
