देश
Indian Railway: ट्रेन किराए में बुजुर्गों को फिर मिल सकती है छूट, बदल जाएगी उम्र की सीमा…
Indian Railway: भारतीय रेलवे से जुड़ा लोगों को राहत देती खबर आ रही है। रेलवे सीनियर सिटीजंस के लिए किराए में छूट की सुविधा बहाल करने पर विचार कर रहा है। बताया जा रहा है कि रेल मंत्रालय से संबद्ध संसदीय समिति ने बुजुर्गों को ट्रेनों में किराए में छूट तत्काल बहाल करने की सिफारिश की है। समिति ने कहा है कि कम से कम स्लीपर व थर्ड एसी कोचों में तो इसे तुरंत बहाल किया जाना चाहिए।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यह छूट केवल सामान्य और शयनयान श्रेणी (Relaxation for General and Sleeper Class Only) के लिए हो सकती है। साथ ही उम्र की सीमा में भी बदलाव किया जा सकता है। किराये में छूट की सुविधा 70 वर्ष से ऊपर के लोगों को मुहैया कराई जा सकती है। पहले 58 वर्ष की महिलाओं और 60 वर्ष के पुरुषों को यह सुविधा मिलती थी।
बता दें कि कोरोना काल से पहले सीनियर सिटीजंस को रेल किराये (Railway Ticket) में छूट मिलती थी। लेकिन कोरोना काल में इसे बंद कर दिया गया। कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद जब रेल सेवा (Train Service) दोबारा शुरू की गई तो इस सुविधा को बहाल नहीं किया गया। सरकार का कहना था कि इससे उस पर भारी वित्तीय बोझ (Financial Burden) पड़ रहा है। इस पर सरकार को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में एक बार फिर योजना शुरू की जा सकती है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें