उधम सिंह नगर
Uttarakhand News: इस शहर में अगले 22 दिन बिजली रहेगी गुल, देखें कब कहां होगा पॉवर कट…
Uttarakhand News: उत्तराखंड के काशीपुरवासियों के लिए जरूरी खबर है। बताया जा रहा है कि शहर में आपको अगले 22 दिन बिजली परेशान कर सकती है। शहर के कुछ हिस्सों में 8 अगस्त से 30 अगस्त तक मेंटेनेंस कार्य के चलते पॉवर कट रहने वाला है। ऐसे में लोगों से सहयोग और व्यवस्था करने की अपील की गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शहर में सोमवार यानी 8 अगस्त से 30 अगस्त तक शहर के अलग – अलग हिस्सों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । विद्युत विभाग द्वारा मेंटेनेंस कार्य के चलते नागरिकों को 22 दिन तक सुबह 9 से शाम 5 बजे तक आंशिक या पूर्ण रूप से बिजली की सप्लाई नहीं मिल पायेगी। हालांकि , इसमें बीच – बीच में लोगों को दो – दो दिन की राहत मिल सकती है ।
रिपोर्टस की माने तो विद्युत वितरण खण्ड, काशीपुर के अन्तर्गत 33/11 के0वी0 उपकेन्द्र पक्काकोट से 132 के0वी0 उपकेन्द्र जसपुर तक 33 के०ची० लाईन का तार बदलने का कार्य इस दौरान किया जायेगा। इस दौरान शहर में स्थित कुछ उपकेन्द्रों शटडाउन रहेगा।बताया जा रहा है कि संभव है कि काम दो – दो दिन के अंतराल में किया जाए , जिससे लोगों को कोई परेशानी ना हो।
जिन विद्युत सब स्टेशनों से मेंटेनेंस कार्य के लिये विद्युत आपूर्ति बाधित होगी उनमें 11 के0वी0 काजीबाग, 11 के०वी० किला उपकेन्द्र पक्काकोट, काशीपुर, 11 के0वी0 मुंशीराम, पक्काकोट, अल्ली खाँ, काजीबाग, खालसा, गौतम नगर, मुरादाबाद रोड, थाना साबिक, किला एवं पक्काकोट उपकेन्द्र आदि शामिल हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें