जम्मू-कश्मीर
Amarnath Cloudburst: अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल, कई श्रद्धालुओं की मौत, रेस्क्यू जारी…
Amarnath Cloudburst: जम्मू कश्मीर में बाबा अमरनाथ की गुफा के पास बड़ी आपदा की खबर आ रही है। यहां बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत की खबर है। जबकि कई लोगों के घायल होंने की सूचना है। जिस समय बादल फटने की खबर मिली, उस समय गुफा के पास 10 से 15 हजार श्रद्धालूओं के मौजूद होने की खबर मिली है। हादसे के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। मौके पर राहत-बचाव का काम चल रहा है और कई एजेंसियों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। कई श्रद्धालु लापता हैं और उनके तेज बहाव में बहने की आशंका है।
Amarnath cloudburst: मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम 5 बजकर 30 मिनट पर बादल फटने की खबर है। रिपोर्टस के मुताबिक इस घटना में 3 महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत हो गई है। 35 से 40 श्रद्धालुओं के अब भी फंसे होने की खबर है। बादल फटने की घटना के बाद फिलहाल यात्रा रोक दी गई है और इस हादसे से बड़ी संख्या में टेंट को नुकसान हुआ है। हालांकि शुरुआती जानकारी के अनुसार ITBP की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और हादसे में भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। बादल फटने के बाद आस-पास का पूरा इलाका पानी में डूब चुका है और हादसे में घायल लोगों को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
गृह मंत्री ने रेस्क्यू मिशन की जानकारी ली
हादसे के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘बाबा अमरनाथ जी की गुफा के पास बादल फटने से आई बाढ़ के संबंध में मैंने LG मनोज सिन्हा जी से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना करता हूं।’
क्यों फटता है बादल
गौरतलब है कि बादल फटने का मतलब ये नहीं होता कि बादल के टुकड़े हो गए हों। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार जब एक जगह पर अचानक एकसाथ भारी बारिश हो जाए तो उसे बादल फटना कहते हैं। इसे आसान भाषा में समझे तो अगर पानी से भरे किसी गुब्बारे को फोड़ दिया जाए तो सारा पानी एक ही जगह तेज़ी से नीचे गिरने लगता है। ठीक वैसे ही बादल फटने से पानी से भरे बादल की बूंदें तेजी से अचानक जमीन पर गिरती है। इसे फ्लैश फ्लड या क्लाउड बर्स्ट भी कहते हैं। अचानक तेजी से फटकर बारिश करने वाले बादलों को प्रेगनेंट क्लाउड भी कहते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें