जम्मू-कश्मीर
Big Breaking: भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, दोनों पायलेट की मौत…
जम्मू: जम्मू-कश्मीर से दुःखद खबर आ रही है। यहां उधमपुर जिले के शिवगढ़ धार इलाके में मंगलवार को सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें पायलट और को-पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों पायलटों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा है कि क्षेत्र में अधिक कोहरा था, इसलिए अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि यह हेलीकॉप्टर क्रैश था या क्रैश लैंडिंग थी। स्थानीय लोगों ने उधमपुर के पटनीटॉप इलाके के पास एक हेलीकॉप्टर के गिरने की सूचना दी थी। हमनें टीम को इलाके के लिए रवाना किया गया। जहां से घायल पायलटों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई है। मृतक पायलट की पहचान मेजर रोहित कुमार और मेजर अनुज राजपूत के रूप में हुई है।
वहीं भारतीय सेना की उत्तरी कमान ने एक बयान में कहा कि उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी और सभी रैंक जाबांज मेजर रोहित कुमार और मेजर अनुज राजपूत को सलाम करते हैं, जिन्होंने मंगलवार को पटनीटॉप में ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया। हम उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
अब जनमानस को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से मिलेगी निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
बच्चों, नौनिहालों, बजुर्गों व धात्री महिलाओं के जीवन से खिलवाड़ पर डीएम बेहद नाराज
एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी हैकथॉन में देश के कोने-कोने से 7,000 से ज़्यादा प्रतिभागी शामिल हुए
