अल्मोड़ा
Big Breaking: उत्तराखंड के ये पैरामेडिकल कॉलेज को होने वाला है बंद, जानें वजह…
अल्मोड़ाः उत्तराखंड के चिकित्सा शिक्षा निदेशालय से बड़ी खबर आ रही है। निदेशालय ने अल्मोड़ा के जय श्री पैरामेडिकल कॉलेज को बंद करने के आदेश जारी किए है। बताया जा रहा है कि डीएम की शिकायत पर ये कार्रवाई की गई है। कॉलेज में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था।चिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशक आशीष श्रीवास्तव की ओर से अल्मोड़ा के जिलाधिकारी को कॉलेज बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
आरोप है कि कॉलेज द्वारा बिना मान्यता के ही छात्र-छात्राओं को फर्जी डिग्रियां बांट लाखों रुपए डकार लिए। अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ देख छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई थी। देहरादून के दो कॉलेजों पर भी जल्द गाज गिरने की खबरें है। बताया जा रहा है किविद्यार्थियों को जय श्री इंस्टीट्यूट में पैरामेडिकल के बैचलर आफ मेडिकल लेबोरेट्री टैक्नोलाजी, डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेट्री टैक्नोलाजी, बैचलर आफ फिजियाेथैरेपी का कोर्स करवाया। जिसके बाद मार्कशीट हिमालयन गढ़वाल यूनिवर्सिटी के नाम की दी।
यूनिवर्सिटी की ओर से उत्तराखंड पैराचिकित्सा परिषद से मान्यता के लिए आवेदन नहीं किया गया है। बिना आवेदन इन कोर्सेस की मान्यता नहीं होने से छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है।मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जय श्री पैरामेडिकल कॉलेज की शासन को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी। कई युवाओं का आरोप था कि कॉलेज से डिप्लोमा लेने के बाद उत्तराखंड पैरामेडिकल काउंसिल से रजिस्ट्रेशन नहीं मिल पा रहा है। युवाओं की शिकायत मिलने के बाद पूर्व में अल्मोड़ा की डीएम ने महानिदेशालय को पत्र लिखा था। जिसमें आरोप लगाए गए थे कि कॉलेज जिस विश्वविद्यालय से अनुबंधित है उसने उत्तराखंड पैरामेडिकल काउंसिल से पंजीकरण नहीं लिया है।
डीएम के पत्र के बाद चिकित्सा शिक्षा निदेशालय एक्शन में आया था। महानिदेशालय ने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा और सीएमओ अल्मोड़ा डॉ. आरसी पंत को जांच अधिकारी बनाते हुए कॉलेज की जांच कराई। जांच में कॉलेज का रजिस्ट्रेशन न होने का मामला सामने आने के बाद कॉलेज को बंद करने का निर्णय लिया गया है। जिसके आदेश जारी किए गए है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें