उत्तरकाशी
उत्तरकाशी: यमुनोत्री हाइवे पर हुए डामटा हादसे में PM मोदी और अमित शाह ने जताया शोक, ये लोग थे सवार, देखें नाम…
उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। यमुना घाटी में यात्रियों की बस खाई में गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई है। बस करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरी है। सूचना मिलने पर मौके पर एसडीआरएफ के जवानों को राहत बचाव कार्य पर लगाया गया है। वहीं, छह घायलों को अस्पताल भिजवाया है। यह सभी लोग चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आए थे। हादसे पर पीएम मोदी और अमित शाह ने शोक व्यक्त किया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘उत्तराखंड में श्रद्धालुओं की बस के खाई में गिरने की सूचना अत्यंत दुःखद है। इस पर मैंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की है। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। जबकि एनडीआरएफ भी शीघ्र वहां पहुंच रही है।
पीएम मोदी ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा है कि उत्तराखंड में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है । इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है , उनके प्रति मैं अपनी शोक – संवेदना व्यक्त करता हूं । राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव सहायता में जुटा है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ट्वीट किया, ‘ उत्तरकाशी के पुरौला में डामटा के पास एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुर्भाग्यपूर्ण समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। सूचना के प्राप्त होते ही जिला प्रशासन को तेजी से राहत और बचाव कार्य हेतु निर्देशित किया गया है।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दुर्घटना का जायजा लेने सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे हैं। वह दुर्घटना और राहत व बचाव कार्यों की जानकारी ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को तेजी से राहत व बचाव कार्य करने के निर्देश दिये हैं।
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के 28 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस उत्तरकाशी के डामटा के पास खाई में गिर गई। अब तक पुलिस और एसडीआरएफ की टीमे ने 22 शव बाहर निकाल लिए हैं, तो छह घायलों को अस्पताल भिजवाया है। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीमे ने अब तक 22 शव बाहर निकाल लिए हैं। वहीं, छह घायलों को अस्पताल भिजवाया है। यह सभी लोग चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आए थे। बस में सवार यात्रियों की लिस्ट सामने आ गई है।
यात्रियों की सूची
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें