उत्तराखंड
उत्तराखंड राज्यसभा चुनाव के लिए सियासी गलियारों में इन नामों पर चर्चा तेज, जानें कब होगा ऐलान…
देहरादून: उत्तराखंड में राज्यसभा की एक सीट पर चुनाव होना है। जिसके लिए नामांकन भरने का समय शुरू हो गया है। लेकिन बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। ऐसे में सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज है। बताया जा रहा है कि भाजपा राज्यसभा प्रत्याशी के नाम का ऐलान 29 या 30 मई को कर सकती है। उधर, अभी तक एक भी नामांकन पत्र नहीं बिका है। राज्यसभा की एक सीट के लिए पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सहित कई दिग्गजों के नाम सियासी गलियारों में चल रहे है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बीजेपी ने प्रत्याशियों का पैनल हाईकमान के पास भेजा है। पैनल में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, पूर्व उपाध्यक्ष ज्योति गैरोला समेत 10 नाम भेजे हैं। प्रत्याशी का फैसला अब हाईकमान के हाथ में है। सियासी गलियारों में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत, अनुशासन समिति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केदार जोशी, एससी-एसटी आयोग की पूर्व सदस्य स्वराज विद्वान, डा कुंवर पाल सिंह दौलत, श्यामवीर सैनी के नामों पर चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि भाजपा हाईकमान 29 या 30 मई तक ही राज्यसभा प्रत्याशी के नाम का ऐलान करेगी।
गौरतलब है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने जल्द रिक्त होने जा रही उत्तराखंड से राज्यसभा की एक सीट के चुनाव की अधिसूचना 24 मई को जारी कर दी। यह सीट राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा का कार्यकाल समाप्त होने के कारण रिक्त हो रही है। इस सीट के लिए नामांकन 31 मई तक किए जाएंगे। तीन जून तक नामांकन वापस लिया जा सकता है। 10 जून को सुबह नौ से शाम चार बजे तक मतदान किया जाएगा। इसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना होगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भारत सरकार की कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती, 10वीं पास को मिलेगी ₹60000 तक सैलरी
आपदा राहत कार्यों में प्रशासन की तत्परता: जिला अधिकारी प्रतीक जैन के नेतृत्व में राहत व बचाव कार्य जारी
देहरादून की धड़कन ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर सौन्दर्यीकरण, 04 स्थानों पर स्थापित हिलांस आउलेट और बच्चों को भिक्षा से शिक्षा में प्रवेश कार्याे का भी होगा लोकापर्णं
राज्यपाल, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से किया सम्मानित
मुख्यमंत्री धामी ने डॉ. राधाकृष्णन की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
