टिहरी गढ़वाल
पहल: मुनिकीरेती वन विभाग की अनोखी पहल, गढ़वाली भाषा मे कर रही ग्रामीणों को जागरूक…
टिहरीः नरेंद्रनगर, अपने कर्तव्यों का निर्वहन इन दिनों समूचे उत्तराखंड में पूरा वन महकमा पुरजोर से कर रहा है। लगातार बढ़ रही आगज़नी घटनाओं से वन संपदा से लेकर जंगली जानवरों,पशु,पक्षियों को नुकसान हो रहा है। ऐसे में मुनिकीरेती/नरेंद्रनगर वन विभाग की एक अनूठी पहल सामने देखने को मिली है।
यहां रेंजर विवेक जोशी के नेतृत्व में कर्मचारी जगह जगह गढ़वाली भाषा से अंकित स्लोगनों के बोर्ड लगाने के अलावा स्थानीय ग्रामीणों को वन क्षेत्र में आग की घटनाओं से होने वाले नुकसान के बारे में बता रहे हैं। यही नही इस प्रकार की घटना होने के दौरान क्या क्या मुख्य तथ्यों को अपनाया जाना चाहिए उसके बारे में बताया एवम उन्हें अमल में लाने की अपील भी की जा रही है।
इसके अलावा सभी लोगों से वीडीयो के माध्यम से स्वयं रेंजर विवेक जोशी लोगों से वनाग्नि जैसी घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए गढ़वाली भाषा के अपील कर रहे हैं, जो कि क़ाबिले तारीफ़ है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में वन विभाग गांव-गांव जाकर गोष्ठियों का आयोजन कर गढ़वाली में संदेश प्रसारित कर रहा है। ग्रामवासियों से आग न लगाने की अपील कर रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
