टिहरी गढ़वाल
हादसा: टिहरी में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन, 03 लोगों की दर्दनाक मौत, दो घायल…
टिहरी जिले में नैनबाग तहसील क्षेत्र के बेल-परोगी मोटर मार्ग पर दर्दनाक हादसा होने से 03 लोगों की मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार 02 अन्य लोग घायल हो गए। बुधवार देर रात को यह हादसा तब हुआ जब लोग विकासनगर से शादी का सामान लेकर अपने गांव बेल परोगी वापस लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार, यूटिलिटी वाहन संख्या UK 07 CA 2711 विकासनगर से शादी का सामान लेकर आ रहा था। इस बीच बेलगांव के समीप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतकों व घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर लाया गया।
हादसे में तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतकों की पहचान गोविंद सिंह खत्री पुत्र स्वर्गीय भगत सिंह 48 वर्ष, राजेश पुत्र सरफ सिंह 32 वर्ष और कुंवर सिंह पुत्र देह सिंह 68 वर्ष के रूप में हुई। वहीं बलवीर सिंह रावत पुत्र स्वर्गीय गोवर सिंह 40 वर्ष और मनोज राणा (चालक) पुत्र बलदेव सिंह राणा 34 वर्ष घायल हो गए, घायलों को हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है। हादसे में मारे गए तीनों लोगों के शव अस्पताल दूर होने के कारण पशु चिकित्सालय परोगी में रखे गये हैं। पंचायत नामा की कारवाई आज की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
