उधम सिंह नगर
Big Breaking: उत्तराखंड का ये जिला बना अपराध का गढ़, चार लोगों की निर्मम हत्या से दहला शहर…
उधमसिंहनगरः उत्तराखंड का उधमसिंह नगर अपराध का गढ़ बनता जा रहा है। यहां चार अलग अलग घटनाओं में चार लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रुद्रपुर से लापता युवक की बिलासपुर ले जाकर हत्या कर दी गई और रस्सी से गला घोंटने के बाद हत्यारों ने कुल्हाड़ी से वार कर शव को खेत में दफना दिया। तो वहीं सितारगंज जमीन के विवाद में जीजा ने साले पर तलवार से हमला कर दिया और उसके बाद घायल अवस्था में उसे गोलीमार हत्या कर दी है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सितारगंज में जमीन के विवाद को लेकर जीजा और साले में लड़ाई चल रही थी और जीजा ने साले पर तलवार से हमला कर दिया। उसके घायल होने पर उसके सीने में दो गोलियां उतार दी। पुलिस ने घायल आरोपी को हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा कि गांव गार्गी गिद्धौर निवासी 40 वर्षीय कुलदीप सिंह पुत्र निर्मल सिंह नानक सागर जलाशय के पास स्थित अपने खेत से ट्रॉली में गन्ना लाद रहा था। वहीं उसका फुफेरा जीजा बलजीत सिंह उर्फ फौजी सोनू निवासी गांव रतनपुर फुलैया खटीमा भी वहां पहुंचा और उसने कुलदीप पर तलवार से हमला कर दिया। घायल कुलदीप के नीचे गिरने पर बलजीत ने पिस्टल से उस पर दो गोलियां दाग दीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कुलदीप की मौत के बाद बलजीत ने भी खुद पर फायरिंग की और घायल हो गया।
वहीं दूसरी ओर रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप से लापता युवक की बिलासपुर में लाश मिली है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने रस्सी से गला घोंटने के बाद हत्यारों ने कुल्हाड़ी से वार कर उसके कई टूकड़े किए और शव को खेत में दफना दिया। बताया जा रहा है कि पत्नी के सामने अपमान का बदला लेने के लिए हत्या को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने हत्याकांड में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और हत्या में शामिल तीन अन्य लोगों की तलाश पुलिस कर रही है। तो वहीं दूसरी ओर रुद्रपुर में रिश्तेदार की शादी में आए रामपुर के युवक की चाकूओं से गोद कर हत्या उसके साथियों ने कर दी है। बताया जा रहा है कि पुरानी दुश्मनी में युवक पर सात बार हमला किया गया और मृतक के भाई की शिकायत पर दो नामजद समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सफल: धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का आर्थिक ग्राफ ऊंचा, राजस्व घाटे से अधिशेष तक का सफर सफल…
जिला प्रशासन ने सक्रिय की बाल संरक्षण समितियां, भिक्षावृत्ति और बालश्रम में संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू…
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…
नीति: खनन राजस्व में 800 करोड़ की बढ़ोतरी, धामी सरकार की नीति हुई सफल साबित…





















Subscribe Our channel







