उधम सिंह नगर
Big News: उत्तराखंड में इस वनक्षेत्राधिकारी को शासन ने किया निलंबित, इस मामले में हुई कार्रवाई…
उधमसिंह नगरः उत्तराखंड में जीरों टोलरेंस के दावें के बीच भ्रष्टाचार से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। उधमसिंह नगर में शासन ने वन क्षेत्राधिकारी को तीन लाख रुपये की रिश्वत मांगने के मामले में निलंबित किया है। बताया जा रहा है कि वनाधिकारी ने अवैध खनन करते हुए बरामद किए जेसीबी मशीन तथा डंपर को वापस लौट आने की एवज में ये रकम मांगी थी। जिसका ऑडियो वायरल हुआ था। मामले में शासन ने आरोपी वन क्षेत्राधिकारी को निलंबित कर दिया है। जिसका आदेश जारी कर दिया गया है। वहीं मामले में जांच की जांच रही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 21 फरवरी को अवैध खनन करते हुए पुलिस चौकी धर्मपुर की पुलिस ने वन क्षेत्र से अवैध खनन करते हुए जेसीबी मशीन तथा डंपर को बरामद किया था। पुलिस ने वन विभाग की भूमि का मामला होने के कारण 22 फरवरी को वन क्षेत्राधिकारी जसपुर दक्षिणी के जेसीबी मशीन और डंपर सुपुर्द कर दिया था। जेसीबी मशीन के मालिक नगर निवासी कोमल सिंह ने स्वयं को निर्दोष बता कर वन क्षेत्राधिकारी आनंद सिंह रावत से दोनों वाहन छोड़ने की गुहार की। इस पर वन क्षेत्राधिकारी ने उससे तीन लाख रुपये की रिश्वत दिए जाने की मांग की। मोबाइल पर हुई वार्ता को कोमल सिंह ने रिकार्ड कर लिया था। उसे प्रमुख वनरक्षक के पास भेज दिया। प्रमुख वनरक्षक ने ऑडियो में हुई वार्ता को प्रथम दृष्टया सच मानकर उन्हें निलंबित कर दिया।
वनप्रमुख वनरक्षक विनोद कुमार ने क्षेत्राधिकारी दक्षिणी जसपुर आनंद सिंह रावत पर वन अपराध निस्तारण हेतु अभियुक्तों से पैसों के लेनदेन की वार्ता की ऑडियो रिकॉर्डिंग की प्रथम दृष्टया पुष्टि होने पर प्रमुख वनरक्षक ने विस्तृत जांच के लंबित रहते हुए उन्हें पद से निलंबित करते हुए आदेश जारी कर दिया है। आदेश में लिखा है कि निलंबन की अवधि में भी आनंद सिंह रावत वन क्षेत्राधिकारी को वन अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि बराबर देय होगी। उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि पर महंगाई भत्ता आदि दिया जाएगा। मामले में जांच की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
