उधम सिंह नगर
बड़ी खबरः UKSSSC परीक्षा में हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा, आरोपी शिक्षक यहां से गिरफ्तार, खुलें कई राज…
रुद्रपुरः उत्तराखंड में यूकेएसएससी परिक्षा में हुए फर्जीवाड़ा का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया है कि एलटी और डाटा ऑपरेटर की भर्ती परीक्षा में मुन्ना भाई बनकर दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देने वाले आरोपी शिक्षक को बरेली से गिरफ्तार की किया गया है। ये गिरफ्तारी रुद्रपुर कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने की है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार घटना 2019 की है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक अध्यापक एलटी और कनिष्क सहायक डाटा एंट्री ऑपरेटर की लिखित परीक्षा कराई थी। जिसमें 22 लोगों को फर्जी अभ्यर्थियों के माध्यम से परीक्षा दिलवाने का मामला सामने आया था। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में फर्जीवाड़े का सिलसिला फार्म भरने के साथ ही शुरू हो गया था। 22 लोगों का आवेदन पत्र लगभग एक साथ भरा गया, जिसमें सभी में एक ही ई-मेल आईडी का प्रयोग किया गया। मामला पकड़ में आने के बाद आयोग ने सभी 22 लोगों का रिजल्ट रोक दिया था। इस मामले का खुलासा होने के बाद अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा उधम सिंह नगर के रुद्रपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
पुलिस पूछताछ में आरोपी शिक्षक ने बताया कि 2019 में गिरोह के सरगना सर्वेश यादव से उसका संपर्क हुआ। उसके द्वारा 2-2 लाख रुपए मुन्ना भाई की तर्ज पर लिए गए। गिरोह के सरगना सर्वेश यादव ने शिक्षक सुरेश चौहान, विजयवीर, देवेंद्र यादव फायर कॉन्स्टेबल सहित 11 लोगों को तैयार कर 2019 में रुद्रपुर आकर अन्य लोगों के स्थान पर परीक्षा दी थी। मामले की जांच के बाद उत्तराखंड चयन आयोग द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। अब पुलिस टीम द्वारा सभी 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
