अल्मोड़ा
Big Breaking: उत्तराखंड में यहां गुलदार का आतंक, 25 वर्षीय महिला पर किया जानलेवा हमला, गांव में दहशत…
सोमेश्वरः उत्तराखंड में गुलदार का आतंक खत्म जारी है। अल्मोड़ा के ग्रामीण क्षेत्र सोमेश्वर में आज एक महिला को गुलदार ने शिकार बना लिया। मामला चनौदा क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां शैल गांव में जंगल में घास लेने गई एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। जिससे महिला लहूलुहान हो गई । गनीमत रही कि मौके पर अन्य महिलाएं भी मौजूद थीं। जिनके शोर मचाने पर गुलदार भाग गया। वहीं, आनन-फानन में ग्रामीण महिला को अस्पताल ले गए। जहां पर उसका इलाज किया गया। गुलदार के हमले के बाद ग्रामीण काफी दहशत में हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार की सुबह शैल गांव की महिलाएं पिरूल के लिए बुगाड़ के जंगल में गई थीं। तभी नीमा भाकुनी (उम्र 25 वर्ष) पत्नी राजेंद्र सिंह भाकुनी को गुलदार ने अचानक हमला कर दिया। जिसे देख अन्य महिलाओं के होश उड़ गए। घबराई हुई महिलाओं ने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया। महिलाओं के शोर मचाने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया। गुलदार के हमले से नीमा के सिर, चेहरे और पीठ पर कई घाव हो गए।
वहीं, घायल नीमा को अन्य महिलाएं गांव लाए। जहां से ग्रामीणों ने उसे राजकीय अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर पहुंचाया। जहां उसका इलाज किया गया। डॉक्टरों की मानें तो घायल महिला के सिर, चेहरे और पीठ पर गुलदार के नाखून के निशान हैं। फिलहाल, महिला खतरे से बाहर है। जिसे प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया। गुलदार के हमले के बाद ग्रामीण काफी दहशत में हैं। महिलाओं का जंगल से चारा पत्ती और जलावन लकड़ी लाना मुश्किल हो गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भिक्षावृत्ति से शिक्षा की ओर कदम – डीएम सविन बंसल का आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर बना मिसाल…
सफल: धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का आर्थिक ग्राफ ऊंचा, राजस्व घाटे से अधिशेष तक का सफर सफल…
जिला प्रशासन ने सक्रिय की बाल संरक्षण समितियां, भिक्षावृत्ति और बालश्रम में संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू…
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…



 
									
 
									
 
									
 
									
 
									














 Subscribe Our channel
Subscribe Our channel









