नैनीताल
राजनीतिः जानिए किसने बोला लालकुआं बनेगा हरीश रावत की राजनीतिक मौत का कुआं और क्यों…
हल्द्वानी: उत्तराखंड की राजनीति में चुनावी माहौल ने सियासत गरमा गई है। आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी कड़ी में अब उत्तराखंड के एक पूर्व मुख्यमंत्री ने दूसरे मुख्यमंत्री के चुनावी करियर पर तीखी टिप्पणी की है। भाजपा नेता विजय बहुगुणा ने हल्द्वानी में आयोजित प्रेस वार्ता में हरदा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि लालकुआं हरीश रावत के लिए राजनीतिक मौत का कुआं साबित होगा। इस दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में मर्सिडीज का जिक्र भी किया।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हल्द्वानी स्थित भाजपा के कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। पत्रकार वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने अपनी सरकार के पांच सालों के कार्यकाल की प्रशंसा की। साथ ही कांग्रेस पर जमकर बरसे। इस दौरान विजय बहुगुणा ने हरीश रावत के भविष्य पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि लालकुआं हरीश रावत के लिए राजनीतिक मौत का कुआं बनेगा। बकौल बहुगुणा, प्रदेश की जनता हरीश रावत को अच्छी तरह से पहचानती है। इतना ही नहीं उन्होंने एक ही कार्यकाल में तीन मुख्यमंत्रियों पर बोलते हुए कहा कि गाड़ी मर्सिडीज़ ही है केवल ड्राइवर बदले गए हैं। वहीं उन्होंने बागी नेताओं और तमाम विधानसभा सीटों पर भाजपा के दावेदारों से अपील की और उनसे सहयोग की अपील करते हुए नाम वापस लेने को कहा।
बहुगणा ने कहा कि दावेदार अपना नाम वापस ले लें। ऐसा नहीं करने पर पार्टी आपके ऊपर कठोर कार्यवाही कर सकती है। उन्होंने कहा कि जनता के लिए किया गया विकास ही हमारा वोट है। केवल विपक्ष ही भटकावे व प्रदुषण से भरी राजनीति करता है। उन्होंने कहा कि वे हमेशा ही महंगाई व बेरोजगारी को मुद्दा बनाते हैं। लेकिन जनता सब जानती है। गौरतलब है कि विजय बहुगुणा को साल 2012 में चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस ने मुख्यमंत्री बनाया था। बाद में उनके इस्तीफे के बाद ही हरीश रावत सीएम बने थे। हालांकि हरीश रावत तो अब भी कांग्रेस के सिपाही हैं मगर बहुगुणा अब भाजपा के वरिष्ठ नेता के रूप में सक्रिय हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मत्स्य पालन गतिविधि से चंपावत की महिलाएँ सामाजिक व आर्थिक रूप से हुई सशक्त
जिला अस्पताल पौड़ी की चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक में विधायक पोरी के निजी सचिव ने जिलाधिकारी के समक्ष रखे अहम मुद्दे
घोलतीर हासदा: श्रीनगर डैम से एक और शव बरामद, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई सात, पांच अभी भी लापता
उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के मध्य अवशेष आस्तियों एवं दायित्वों के मामलों की समीक्षा
मनसा देवी रोपवे सेवा 2 से 5 जुलाई तक और चंडी देवी रोपवे 7 से 10 जुलाई तक बंद रहेगी
