उधम सिंह नगर
BIG NEWS: उत्तराखंड में जब्त की US, कनाडा और आस्ट्रेलिया की लाखों की करेंसी, जानिए पूरा मामला…
रुद्रपुर : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग सख्त कार्रवाई कर रहा है। ताबातोड़ चैकिंग हो रही है। देहरादून में एक कार से लाखों रूपए बरामद होने के बाद अब रुद्रपुर में चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार सवार लालपुर निवासी व्यक्ति के पास से 8.39 लाख की नकदी बरामद हुई। इनमें 222800 रुपये इंडियन करेंसी, 489500 कनेडियन करेंसी, 25678 यूएस की करेंसी व 100700 की ऑस्ट्रेलियन करंसी बरामद हुई। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दस्तावेज उपलब्ध न करने पर नकदी जब्त कर ली है। साथ ही जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पुलिस ने देर रात चैकिंग के दौरान काशीपुर रोड से आती क्रेटा कार यूके 18 एफ 5311 से लाखों रूपए बरामद किए है। बताया जा रहा है कि कार सवार सचिन गुंबर निवासी लालपुर, थाना किच्छा के पास पुलिस को 222,800 रुपये भारतीय करेंसी व 489,500 का कनेडियन करेंसी, 25678 यूएस की करेंसी व 100700 ऑस्ट्रेलियन करंसी बरामद हुई। जिसके दस्तावेज कार चालक सचिन गुम्बर से मांगे गए लेकिन वह उपलब्ध नहीं करा पाया और न ही कोई संतोषजनक जवाब दे सका।
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने सचिन गुंबर के कब्जे से 838678 रूपया जब्त कर लिए है। वहीं सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन व बरामदा धनराशि का चुनाव में दुरुपयोग हो सकता है। इसे देखते हुए बरामदा धनराशि को पुलिस टीम ने जब्त कर लिया है। साथ ही लॉकडाउन के उल्लंघन करने में पुलिस एक्ट के तहत सचिन गुंबर का चालान किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जनदर्शन पर बढता अटूट विश्वास, 180 से अधिक फरियादी पंहुचे डीएम द्वार
ऑपरेशन कालनेमिः अब तक 4000 सत्यापन, एक बांग्लादेशी समेत 300 से अधिक गिरफ्तार
पिथौरागढ़ – मुनस्यारी हेलीसेवा 30 सितंबर तक शुरु होगी
जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में कोट भ्रामरी मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई
डीएम ने त्वरित मामला कराया कोर्ट में दर्ज; दोनों पुत्रों को नोटिस; 26 अगस्त को डीएम कोर्ट में हाजिर होने का फरमान
