उधम सिंह नगर
Big News: आचार संहिता का उल्लंघन करने पर चुनाव आयोग सख्त, 4 विधायकों सहित कई नेताओं को भेजा नोटिस…
रूद्रपुरः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है। चुनाव आयोग आचार संहिता का उल्लघंन करने वालों पर सख्ती बरत रहा है। आयोग ने उधमसिंहनगर के चार विधायकों सहित कई नेताओं को आचार संहिता का उल्लघंन करने पर नोटिस जारी किया है। आयोग द्वारा कार्रवाई करते हुए रुद्रपुर, सितारगंज, नानकमत्ता और जसपुर के विधायक के साथ ही आम आदमी पार्टी के किच्छा प्रत्याशी और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सहित 8 नेताओं को आचार संहिता उल्लंघन के नोटिस दिए गए हैं।
बता दें कि जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे विधानसभा चुनाव प्रचार में आचार संहिता उल्लंघन के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। सीएम धामी के हल्द्वानी कार्यक्रम पर नोटिस जारी करने के बाद अब आयोग ने रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल, सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा, नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा, जसपुर विधायक आदेश चौहान, किच्छा विधानसभा से आप प्रत्याशी कुलविंदर सिंह और कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष तिलक राज बहेड़ को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ये कार्रवाई मीडिया प्रमाणन और अनुश्रवण समिति की संस्तुति पर रिटर्निंग अधिकारियों ने की है। बताया जा रहा है कि ये समिति विभिन्न राजनीतिक पार्टियों और नेताओं की गतिविधियों के साथ ही उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी नजर रख रही है। एमसीएमसी के नोडल अधिकारी ने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन मामलों पर कार्रवाई के लिए संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को संस्तुति की गयी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
