उधम सिंह नगर
Big Breaking: उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, डंपर की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, दो गंभीर घायल…
उधमसिंह नगर: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है। आज सुबह दर्दनाक हादसे की खबर लेकर आई है। उधम सिंह नगर के गदरपुर में डंपर की टक्कर से पिकअप सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। वहीं हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुबह तड़के करीब चार बजे उसका ड्राइवर सरनाम पिकअप लेकर रुद्रपुर से गदरपुर की ओर जा रहा था। ग्राम सूरजपुर से कुछ आगे जाने पर एक्सिस बैंक के सामने पीछे से आ रहे डंपर ने पिकअप को टक्कर मार दी। पिकअप उछलकर सड़क किनारे पलट गई।
हादसे में वाहन सवार दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग गम्भीर घायल हो गए हैं।
मृतकों की पहचान ग्राम मनेरा भोजीपुरा निवासी लाल सिंह (26) , रमेश कुमार (26) पुत्र रामपाल के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान पिकअप चालक सरनाम सिंह, दिगंबर के रूप में हुई हैं। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि डंपर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। बरेली जिले के भोजीपुरा के ग्राम मनेरा निवासी टीटू यादव ने पुलिस को तहरीर दी है। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भिक्षावृत्ति से शिक्षा की ओर कदम – डीएम सविन बंसल का आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर बना मिसाल…
सफल: धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का आर्थिक ग्राफ ऊंचा, राजस्व घाटे से अधिशेष तक का सफर सफल…
जिला प्रशासन ने सक्रिय की बाल संरक्षण समितियां, भिक्षावृत्ति और बालश्रम में संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू…
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…



 
									
 
									
 
									
 
									
 
									














 Subscribe Our channel
Subscribe Our channel









