नैनीताल
शर्मनाक: उत्तराखंड में ममता कलंकित, बर्फीली ठंड में नवजात बच्चे को कूड़े के ढेर पर निर्वस्त्र छोड़ गई कलयुगी मां…
हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर आप लोगों को हैरानी भी होगी और गुस्सा भी आएगा। कोई निर्दयी मां सर्द रात में अपनी नवजात बच्चे को निर्वस्त्र (बिना कपड़ो के) कूड़े के ढेर में फेंक गई। मां की ममता को कलंकित करने वाली ये घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। बच्ची फिलहाल अस्पताल में भर्ती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत बरेली रोड प्राथमिक विद्यालय के पास की है। यहां खाली प्लॉट के कूड़े के ढ़ेर में एक नवजात बच्चा मिला है। नवजात को मां की गोद की जगह सर्द रात में कूड़े के ढेर में बिलखता हुआ छोड़ दिया गया। बच्चे को इस हाल में छोड़ते हुए अपनों का दिल तो नहीं पसीजा, लेकिन उसके रोने की आवाज सुनकर लोग जरूर जुट गए। जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को कब्जे में लेकर सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया जा रहा है कि आज स्थानीय लोगों ने जब बच्चे की रोने की आवाज़ सुनी तो बच्चे को देख उनके होश उड़ गए।जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को कब्जे में लेकर सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। खाली प्लॉट में बच्चे को कौन छोड़ गया है सीसीटीवी कैमरे के आधार पर इसकी तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जनदर्शन पर बढता अटूट विश्वास, 180 से अधिक फरियादी पंहुचे डीएम द्वार
ऑपरेशन कालनेमिः अब तक 4000 सत्यापन, एक बांग्लादेशी समेत 300 से अधिक गिरफ्तार
पिथौरागढ़ – मुनस्यारी हेलीसेवा 30 सितंबर तक शुरु होगी
जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में कोट भ्रामरी मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई
डीएम ने त्वरित मामला कराया कोर्ट में दर्ज; दोनों पुत्रों को नोटिस; 26 अगस्त को डीएम कोर्ट में हाजिर होने का फरमान
