उत्तरकाशी
दुःखद: खाई में गिरी तेज रफ्तार कार, कार सवार वन दारोगा की मौके पर मौत, दूसरा ब्यक्ति गंभीर रूप से घायल…
धरासू-बड़ेथी-बनचोरा मोटर मार्ग पर गुनाली के पास तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी (car fall into a ditch in Uttarkashi) इस हादसे में कार सवार वन दारोगा की मौके पर ही मौत (Forest Inspector died in Uttarkashi) हो गई है, जबकि दूसरी व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जो व्यक्ति घायल हुआ है, वो भी वन दारोगा की बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक हादसा गुरुवार दोपहर (Uttarkashi road accident) को हुआ. कार सवार मूर्ति राम बलूनी पुत्र कमलनयन बलूनी (59) निवासी जखारी और रोशन लाल पुत्र दलपतिराम निवासी डांग ब्रह्मखाल कार से कुछ के लिए जा रहे थे। तभी गुनाली के पास उनकी तेज रफ्तार कर बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और खाई से दोनों का रेस्क्यू किया, लेकिन तब तक मूर्ति राम बलूनी की मौत हो गई थी और रोशन लाल गंभीर रूप से घायल था। रोशन लाल को पुलिस ने 108 की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं मूर्ति राम बलूनी के शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मूर्ति राम बलूनी दिवारीखोल बीट में वन दारोगा के पद पर तैनात थे। वहीं रोशनलाल हातड़बीट में वन दारोगा पद पर तैनात हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
