उधम सिंह नगर
Big Breaking: उत्तराखंड में यहां गंगा दशहरे मेले में आया युवक नदी में डूबा, नहीं लग रहा कोई सुराग…
खटीमाः उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में एक युवक हंसी खुशी मेला घुमने आए युवक को काल ने अपनी आगोश में ले लिया है। बताया जा रहा है कि एक युवक शारदा नहर में नहाने के दौरान डूब गया है। युवक को डूबता देख मौके पर कोहराम मचा गया। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर रेस्क्यू कार्य शुरू किया है। लेकिन अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका है। मामले में मेला कमेटी की लापरवाही भी सामने आ रही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार युवक झनकईया में गंगा दशहरे पर शारदा नहर किनारे लगने वाले मेले में घूमने आया था। घूमने के दौरान वह नदी में नहाने चल गया और देखते ही देखते युवक नदी में डूब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस और स्थानीय प्रशासन में गोताखोरों की मदद से शारदा नहर में डूबे युवक की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। प्रशासन में यूपी के अधिकारियों से बातकर शारदा नहर का पानी रुकवाया।
वहीं मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि मेला कमेटी की बड़ी लापरवाही है। मेले को देखते हुए पानी का लेवल कम नहीं करवाया गया। इस कारण युवक डूबा है। क्योंकि पूर्व में जब मेला लगता था तो पानी 2 फिट होता था। इस बार पानी 10 फीट है, जिस कारण युवक डूब गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”
धामी का संकल्प – “सोशल मीडिया बनेगा सरकार और जनता के बीच सबसे मजबूत सेतु”
पत्रकार सम्मान को नई मजबूती दे रहे हैं बंशीधर तिवारी, पत्रकारों को पेंशन की संस्तुति…
Health: स्वास्थ्य सेवा और मेडिकल शिक्षा में नई ऊर्जा। SGRR के द्वि-आयामी आयोजनों ने प्रदेश में बटोरी प्रशंसा
नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए CM धामी






















Subscribe Our channel







