अल्मोड़ा
Breaking: कैबिनेट मंत्री के साथ अभद्रता और गाली गलौज के मामले में आया नया मोड़, ग्रामिणों ने लगाया ये आरोप…
अल्मोड़ा: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य सुर्खियों में है। वजह है उनके साथ सोमेश्वर क्षेत्र के पत्थरकोट गांव में एक शादी समारोह से लौटते वक्त अज्ञात युवकों द्वारा उनके साथ गाली गलौज व अभद्रता का मामला। लेकिन अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है। जहां क्षेत्र के कुछ युवकों के खिलाफ बीच सड़क में गाड़ी खड़ी कर मंत्री का रास्ता रोकने और अभद्रता करते हुए गाली गलौज करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं सोशल मीडिया पर ग्रामीणों ने पोस्ट कर कहा है कि उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।उन्हें क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कैबिनेट मंत्री से मिलने भी नहीं दिया गया।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, हवालबाग विकासखंड तथा तहसील अल्मोड़ा के अंतर्गत पत्थरकोट में कैबिनेट मंत्री के साथ घटित इस मामले में क्वैराली राजस्व पुलिस क्षेत्र में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। राजस्व उप निरीक्षक कृष्णा सेलाकोटी ने जानकारी देते हुए बताया है कि शिकायत के आधार 8 से 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ बीच सड़क में गाड़ी खड़ी करने, मार्ग अवरुद्ध करने, गाली गलौच, धक्का-मुक्की तथा जान से मारने की धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 353, 504 तथा 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है। अभी अज्ञात लोगों में किसी की पहचान नहीं हुई है। मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते राजस्व पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
