उधम सिंह नगर
मातम में बदली खुशियांः सगाई के दिन फौजी ने उठाया खौफनाक कदम, दो परिवारों में मचा कोहराम…
जसपुरः उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में एक फौजी के परिवार में खुशियां मामत में तब्दील हो गई है। यहां जसपुर में फौजी ने अपनी सगाई के दिन फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे सगाई के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों परिवारों में जहां सगाई की तैयारियां हो रही थी वहां अब जवान की अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है। फौजी के इस कदम से हर कोई सकते में है। क्षेत्र में सनसनी मच गई है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ठाकुरद्वारा के गांव टांडा निवासी नकुल पठानकोट पंजाब में तैनात था। वह सगाई के लिए छुट्टी पर आया था। गुरुवार को उसकी सगाई थी। दोनों परिवारों में सगाई की तैयारियां चल रहीं थीं। बुधवार रात तीन बजे तक नकुल अपनी सगाई की तैयारियां कराता रहा। इसके बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया।सुबह पांच बजे परिजनों ने सगाई का कुछ सामान लाने के लिए नकुल के कमरे का दरवाजा खटखटाया।दरवाजा न खुलने पर खिड़की से झांककर देखा तो नकुल फंदे में लटका था। परिजनों की चीख-पुकार पर घर में मौजूद मेहमानों एवं पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर फौजी को नीचे उतारा। उधर, युवती के परिजनों को भी घटना की खबर मिली तो वहां भी कोहराम मच गया। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। मामले में जांच की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड कैंपा शासी निकाय की बैठक हुई
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ट्रेन के किराए में 1 जुलाई से होगा बड़ा बदलाव
गैस सिलेंडरों की कीमतों में बड़ी राहत, 58.50 रुपये घट गए दाम
देहरादून: जनता दर्शन कार्यक्रम में 105 शिकायतें प्राप्त हुई
मॉक ड्रिल में विभागों के बीच दिखा शानदार समन्वय
