पिथौरागढ़
दुःखद: पहाड़ से बरसती मौत की चपेट में आई BA की छात्रा, बीमार मां को आ रही थी मिलने…
पिथौरागढ़: उत्तराखंड में मानसून समाप्त हो गया है। लेकिन पहाड़ से पत्थर अभी भी मौत बनकर बरस रहे हैं ऐसे ही दर्दनाक हादसे की खबर पिथौरागढ़ जिले के धारचूला से आ रही है। यहां एक बीए थर्ड ईयर की छात्रा अपनी बीमार मां से मिलने आ रही थी। मां को भी बेटी का इंतज़ार था लेकिन ये इंतज़ार अब हमेशा के लिए हो गया। रास्ते मे ही पहाड़ से मौत बनकर बरसे पत्थर की चपेट में आकर युवती की मौत हो गई। परिजनों को जब बेटी की मौत की खबर मिली तो वहां कोहराम मच गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार युवती रविवार को सुआ से धारचूला में अपनी बीमार मां से मिलने अपने घर आ रही थी। इस बीच वह निगालझाड़ी के पास पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आ गई। पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे का पता उस वक़्त चला जब सोमवार शाम तक युवती घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की और दोस्तों रिश्तेदारों से भी पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद दुर्घटना की संभावनाओं को तलाशते हुए ग्रामीणों द्वारा पहाड़ों में खोजबीन शुरू की गई।
बताया जा रहा है कि काफी खोजबीन के बाद सोमवार की देर रात्रि को खोजबीन के बाद युवती का शव 200 मीटर गहरी खाई में मिला। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। युवती की पहचान दीपा बिष्ट निवासी धारचूला तहसील के रूप में हुई है। वहीं जवान बेटी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जिला प्रशासन ने सक्रिय की बाल संरक्षण समितियां, भिक्षावृत्ति और बालश्रम में संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू…
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…
नीति: खनन राजस्व में 800 करोड़ की बढ़ोतरी, धामी सरकार की नीति हुई सफल साबित…
सम्मान: मुख्यमंत्री धामी की प्रेरणा से महिलाओं को मिला नया सफर और सम्मान…





















Subscribe Our channel







