नैनीताल
Politics: कांग्रेस की विजय संकल्प रैली को नहीं मिली अनुमति, अब ये है आगे की रणनीति…
हल्द्वानी: उत्तराखंड में सियासी रैलियों का दौर जारी है। हल्द्वानी में 10 नवंबर को होने वाली कांग्रेस की विजय संकल्प शंखनाद यात्रा को प्रशासन ने अनुमति देने से मना कर दिया है। हालांकि अब ये कार्यक्रम 11 नवंबर को होगा। वहीं इस मामले में कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत ने कहा कि बीजेपी सरकार उनके कार्यक्रम की व्यापक तैयारी को देखकर घबराई है। इसीलिए प्रशासन को दबाव में लेकर पार्किंग स्थल को अपना कार्यक्रम स्थल बना दिया। इसी को लेकर रणजीत रावत के नेतृत्व कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला फूंका।
बता दें कि नैनीताल के कालाढूंगी तहसील में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 11 नवंबर को हल्द्वानी के रामलीला मैदान में होने वाली विजय शंखनाद रैली को लेकर एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। साथ ही कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा कांग्रेस के कार्यक्रमों में प्रशासन के जरिए व्यवधान डाल रही है। कांग्रेस का कहना है कि 10 नवंबर को रामलीला मैदान हल्द्वानी में विजय शंखनाद रैली का आयोजन होना था। इसकी तैयारी भी पूरी कर ली गई थी। लेकिन भाजपा द्वारा उक्त रैली में व्यवधान डालने के उद्देश्य से अचानक दूसरे कार्यक्रमों का हवाला देते हुए शंखनाद रैली को स्थगित करने के लिए प्रशासन द्वारा दबाव बनाया गया।
गौरतलब है कि विजय संकल्प शंखनाद यात्रा को लेकर कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार को एलआईयू की रिपोर्ट से यह पता लग गया है कि इस शंखनाद यात्रा में कांग्रेस के हजारों लोग पहुंच रहे हैं, जिसको लेकर उन्होंने हर साल 9 नवंबर को होने वाले राज्य स्थापना दिवस का कार्यक्रम 10 नवंबर को रखा और उनकी अनुमति को निरस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि पहले प्रशासन ने 10 नवंबर को मीटिंग और पार्किंग की अनुमति दी गई थी, लेकिन अब 10 नवंबर को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रख दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार जान गई है कि कांग्रेस की इस यात्रा में हजारों लोग शामिल होने वाले हैं, उसी को लेकर यह षडयंत्र रचा गया है। उन्होंने कहा कि अब यह कार्यक्रम 11 नवंबर को हल्द्वानी स्टेडियम में और बड़ी तैयारी के साथ होगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
संवेदनशील प्रशासन; आपदाग्रस्त गांव बटोली प्रभावितों के द्वार, लगाया मेडिकल कैम्प
उत्तरांचल उत्थान परिषद की ओर संस्कृति एवं पर्यावरण को समर्पित उत्तराखण्ड के लोक पर्व ‘हरेला महोत्सव 2025’ के शुभारम्भ पर विचार गोष्ठी एवं वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
हरेला पर्व पर एनएमओ का पर्यावरण संरक्षण संकल्प — मेडिकल कॉलेज और स्कूल में धरा हरियाली का रंग
कर्नल अजय कोठियाल : त्याग और जनसेवा की मिसाल
गुप्तकाशी-ल्वारा मोटर मार्ग पर हुआ हादसा प्रशासन की तत्परता से बची यात्रियों की जान
