पिथौरागढ़
Big Breaking: उत्तराखंड पेयजल मंत्री की कार दुर्घटनाग्रस्त, मंत्री सहित कई लोग थे सवार…
पिथौरागढ़: उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है। यहां शुक्रवार को पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उनकी गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया। जिससे वह पोल से जा टकराई। हादसे में स्टाफ को हल्की चोटें आई हैं। गनीमत रही कि कार सड़क पर ही रुक गई। नहीं तो नीचे उफनती गोरीगंगा नदी बह रही थी और हादसा बड़ा रूप ले सकता था। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंत्री चुफाल का बयान भी सामने आया है उन्होंने कहा कि भगवान ने हमे आज बचा लिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पेयजल मंत्री एक कार्यक्रम के लिए कोली गांव जा रहे थे। इस दौरान डीडीहाट से जौलजीबी के रास्ते मे उनकी फ्लीट की एक गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया। फ्लीट में इस दौरान पुलिस पायलट गाड़ी के साथ ही पेयजल मंत्री की इनोवा और दो गाड़ियां और थीं। इस दौरान सबसे पीछे चल रही इनोवा गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया। पानी के झरने के कारण सभी गाड़ियों ने अपनी रफ्तार को कम किया था, लेकिन सबसे पीछे वाली इनोवा कार में ब्रेक नहीं लगने के कारण इस गाड़ी के चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए रॉन्ग साइड से चारों गाड़ियों को क्रॉस किया। जगह कम होने के कारण इनोवा एक पोल से जा टकराई।
गनीमत रही कि गाड़ी पोल से टकराने के बाद रुक गई। अगर गाड़ी नीचे गिरती तो नीचे उफनती गोरीगंगा बह रही थी। तब ये हादसा बड़ा रूप ले सकता था। हालांकि हादसे में मौजूद मंत्री के स्टाफ और चालक को मामूली चोटें ही आई हैं। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में मौजूद चालक और स्टाफ को मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल इन दिनों ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं। तमाम योजनाओं का शुभारंभ भी उनके द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा चुनावी कार्यक्रमों में भी वे शिरकत कर रहे हैं। इसी कड़ी में पिथौरागढ़ जिले में अपने एक कार्यक्रम के लिए जा रहे थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
