उत्तरकाशी
Big Breaking: उत्तराखंड में यहां भीषण अग्निकांड से उजड़े 5 परिवार, सब कुछ जलकर हो गया ख़ाक…
उत्तरकाशी: उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है। यहां आज (सोमवार) सुबह उत्तरकाशी के पुरोला तहसील मुख्यालय के कोर्ट रोड पर एक भवन में भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। जिससे पांच परिवार के सदस्य सड़क पर आ गए। लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से मौके पर हड़ताल मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन तबतक सब कुछ जलकर राख हो गया। आग से हए नुकसान से पीड़ितों का बुरा हाल है। उन्होंने मदद की गुहार लगाई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रामवीर सिंह के कोर्ट रोड स्थित लकड़ी के भवन में आग लग गई। इस लकड़ी के भवन में पांच परिवार किराए पर रहते थे, जिनका सारा सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने के कारण घर में रखा रसोई गैस सिलेंडर भी फट गया, जिससे आग और विकराल हो गई। परिवार के सदस्यों ने किसी प्रकार भागकर जान बचाई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर में रखा सारा सामान राख हो गया। वहीं प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को फौरी तौर पर सहायता देने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को राहत एवं रेस्टोरेशन कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एशिया के 11 देशों से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया
रेलवे में 2865 नई वैकेंसी, 10वीं पास ना छोड़ें ये मौका, बस एक सर्टिफिकेट की जरूरत
थराली में युद्धस्तर पर जारी राहत एवं बचाव अभियान
अतिक्रमण कर रोड पर बनाया गेट; प्रशासन ने किया ध्वस्त
