जम्मू-कश्मीर
Big Breaking: यहां स्कूल में हुआ आतंकी हमला, प्रिंसिपल सहित दो शिक्षकों की मौत, मचा हड़कंप….
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में गुरुवार को बड़ा आतंकी हमला हो गया है। आतंकियों ने एक स्कूल को अपना शिकार बनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के ईदगाह इलाके में दो आतंकवादी बंदूक के साथ एक स्कूल में जबरन घुस गए और वहां पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसमें महिला प्रिंसिपल और एक शिक्षक की मौत हो गई। इसके बाद स्कूल में भगदड़ मच गई। हर कोई जान बचाने के लिए भागने लगा। इस बीच सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है कि ये एक टारगेटिंग किलिंग है। आतंकियों ने जहां हमला किया है, वह एक हाई सेकेंड्री स्कूल है। यहां ये दोनों शिक्षक आए हुए थे। गरुवार सुबह करीब सवा 11 बजे कुछ आतंकियों ने ईदगाह के संगम इलाके में बने गवर्नमेंट बॉयज स्कूल में गोलीबारी की। इसमें स्कूल की प्रिंसिपल सुपिंदर कौर और टीचर दीपक चंद बुरी तरह घायल हो गए। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दोनों की मौत हो गई। स्कूल पर हमला करने वाले आतंकियों की संख्या दो सो तीन थी। कहा जा रहा है कि हमला करने के बाद सभी आतंकी फरार हो गए। फिलहाल इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात कर दिया गया है। साथ ही इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। घाटी में आम नागरिकों पर हमले की ये सातवीं घटना है। आतंकी अपना आतंक दिखाने के लिए अब आम लोगों को शिकार बना रहे हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार की शाम को आतंकियों ने एक बाद एक तीन हमले किए थे, जिसमें केमिस्ट की दुकान चलाने वाले माखनलाल बिंद्रू समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। हत्या की जिम्मेदारी आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली। इसके साथ ही आतंकी संगठन ने कहा कि ऐसे हमले आगे भी होते रहेंगे। आतंकी संगठन की इस तरह की धमकी के बाद से सोशल मीडिया पर कोहराम मचा हुआ है। अलगाववादी और मुख्यधारा के राजनीतिक दल इस घटना की निंदा कर रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जी. आर. डी. के 22 छात्र-छात्राओं की विस्टो टेक ग्लोबल सर्विसेज में नियुक्ति
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
अब जनमानस को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से मिलेगी निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
बच्चों, नौनिहालों, बजुर्गों व धात्री महिलाओं के जीवन से खिलवाड़ पर डीएम बेहद नाराज
