उधम सिंह नगर
हादसा: उफनाती नदी में पलटा यात्रियों से भरा वाहन, महिला का शव बरामद, मासूम लापता…
काशीपुर: उत्तराखंड में नदियां उफान पर है। ऐसे में उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। कुछ लोग ट्रैक्टर के सहारे कोसी नदी पार कर रहे थे, तभी बीच नदी में ट्रैक्टर पलट गई और मां-बेटी बह गए। वहीं, पूरी रात चले रेस्क्यू अभियान में एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने मुन्नी देवी के शव को आज सुबह 8.45 बजे बरामद कर लिया है। जबकि, उनकी 7 वर्षीय बेटी की तलाश जारी है। वहीं घटना से क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक लोगों से पैसा लेकर नदी पार कराने का काम करता था तभी हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि सीतापुर कालोनी निवासी मंगल सिंह, उस की धर्मपत्नि मुन्नी देवी तथा सात वर्षीय पुत्री सिमरन कोसी पार ग्राम गुलजारपुर में खेतीहर मजदूर थे। मजदूरी करने के दौरान मुन्नी देवी ने अपने पति मंगल सिंह से घर जाने की जिद की तो वह उसे लेकर कोसी नदी तक पैदल आ गया। और वहां कोसी पार जाने के लिये किराये पर ले जाने वाले एक ट्रैक्टर पर बैठ गये। इसी बीच एक महिला और पुरुष सवारी भी ट्रैक्टर पर बैठ गयी। ट्रैक्टर चालक ने जैसे ही नदी के बीच में ट्रैक्टर को डाला तभी अचानक कोसी नदी में तेज बहाव आ गया और वाहन असंतुलित हो कर पलट गया। ट्रैक्टर के पलट जाने से उस पर सवार सभी लोग नदी के तेज बहाव में फंस गये जहां 4 लोग तैरकर निकल गया जबकि मां बेटी बहाव में बह गई।
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर पर 6 से ज्यादा लोग सवार थे।ट्रैक्टर जैसी ही कोसी नदी के बीच में पहुंचा तभी अचानक पानी का बहाव तेज हो गया है और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर के पलट जाने से उस पर सवार सभी लोग नदी के तेज बहाव में बहने लगे। तीन से चार लोगों ने जैसे-कैसे अपने आप को बचा लिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मां-बेटी तलाश में पूरी रात रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद टीम ने मुन्नी देवी के शव को आज सुबह बरामद कर लिया है। वहीं, बच्ची की तलाश जारी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें