उधम सिंह नगर
BIG BREAKING: यहां तीन दिन में ही धंस गई 9 करोड़ की सड़क, पलट गया ट्रक…
उधमसिंह नगर। उत्तराखंड में जहां एक और बारिश ने तबाही मचा रखी है। वहीं सरकार के कार्यों की पोल भी खुल रही है। सीएम धामी के जिले उधमसिंह नगर में तीन दिन में ही सौंदर्यकरण के तहत बनी नौ करोड़ की सड़क ने सबको हैरानी में डाल दिया है। सड़क का एक हिस्सा सोमवार को देखते ही देखते धंस गया। सड़क पर खड़ा ट्रक सड़क धंसने से पलट गया जिससे ट्रक चालक और हेल्पर जहां घायल हो गए वहीं घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
आपको बता दें कि सीमांत क्षेत्र खटीमा में टनकपुर टनकपुर रोड पर 9 करोड़ से अधिक लागत से सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। इसके तहत नई सड़क तीन दिन पहले ही बनाई गई है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि ये नौ करोड़ की लागत से बनी ये सड़क दो दिन की बारिश भी नहीं झेल सकी। इस सड़क का एक हिस्सा टीवीएस एजेंसी के सामने धंस गया। और उस पर खड़ा गेहूं की बोरियों के लदा ट्रक पलट गया। हादसे में ट्रक चालक और क्लीनर घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को 108 की मदद से सरकारी अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी है।
हादसे के बाद सड़क निर्माण को लेकर कई सवाल खड़े हो गए है। स्थानीय लोग नई सड़क के धंसने से निर्माणदायी संस्था की कार्यप्रणाली पर भी सवाल कर रहे है। माना जा रहा है कि सड़क निर्माण में घटिया समाग्री का इस्तेमाल किया गया है जो निंदनिय है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री के समक्ष लोगों ने रखी अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं…
उत्तराखण्ड में स्थापित होगा फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र…
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित; हाईस्कूल में कमल और इंटर में अनुष्का टॉपर
पर्यटकों को हाईटेक, सुगम सुविधा और सुरक्षा, जाम से छूटकारा दिलाने को कसी कमर…
उत्तराखंड UCC पोर्टल पर ढाई महीने में आए 94 हजार ऐप्लिकेशन, लिव-इन रजिस्ट्रेशन के 46 आवेदन
