अल्मोड़ा
Corona Effect: उत्तराखंड में 28 दिन की बच्ची आई पॉजिटिव, मां की कोरोना रिपोर्ट आई थी…
अल्मोड़ा: प्रदेश कोरोना माहमारी से जूझ रहा है। उत्तराखंड में पहाड़ी जिलों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। बुजुर्गों के साथ अब नवजात में भी संक्रमण के मामले आने लगे हैं। ताजा मामला अल्मोड़ा जिले के धोलादेवी ब्लॉक से सामने आया है। जहां 28 दिन के नवजात बच्ची पॉजिटिव आई है। बता दें कि इससे पहले बच्ची की मां में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
बता दें कि अल्मोड़ा जिले के धोलादेवी ब्लॉक के नौगांव में कुछ दिन पहले काफी लोगों में कोरोना के लक्षण सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मूड पर आ गया और गांव में सैम्पलिंग शुरू कर दी। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 92 लोगों के सैंपल लिए गए जिसमे 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इन 7 लोगों में नवजात बच्ची की मां भी शामिल है। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया।
यह भी पढ़िए- बिग ब्रेकिंग: तीरथ कैबिनेट में हो गए बड़े फैसले पढ़िए विस्तार से…
सीएचसी धौलादेवी के स्वास्थ्य प्रभारी निदेशक डॉ ललित चौहान उप्रेती ने बताया कि बच्ची की मां कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसकी दादी व ग्रमीणों द्वारा यहां लाया गया। स्वास्थ्य विभागद्वारा बच्ची का रेपिड टेस्ट लिया गया जिसमें बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल बच्ची में कोरोना के कोई लक्षण नही है। फिलहाल बच्ची को सांस लेने में दिक्कत न आए इसके लिए स्वास्थ्य कर्मी द्वारा नजर रखी रही है। वहीं जरूर पड़ने पर मां और बच्चे को कोविड अस्पताल अल्मोड़ा भेजा जाएगा। फिलहाल दोनों की स्थिति सामान्य है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें