उधम सिंह नगर
सावधान: उत्तराखंड में जारी है कोरोना कहर, आज मिले 8390 नए कोरोना संक्रमित, 118 ने गवाईं जान…
देहरादून: वर्तमान समय में प्रदेश कोरोना महामारी के प्रकोप से कराह रहा है। अब वक्त आ गया है कि प्रदेश सरकार को संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखकर सख्त रुख अपनाने की जरूरत है, इस भयावय स्थिति को देखते हुए अब कड़े कदम उठाने का समय आ गया है। उत्तराखंड सरकार को अब संपूर्ण लॉक डाउन के बारे में विचार करना चाहिए। प्रदेश की राजधानी देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर, नैनीताल की हालात सबसे ज्यादा खराब है तो वहीं उत्तरकाशी और टिहरी में भी संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, साथ ही अन्य जनपदों में भी संक्रमण की काली छाया फेलती जा रही है। हर रोज आ रहे रिकॉर्ड तोड़ मामलों को देखते हुए सरकार को पूर्ण बंदी का फैसला ले लेना चाहिए। अब पूर्ण बंदी ही राज्य और राज्यवासियों के हित में होगा।
सावधान: उत्तराखंड में जारी है कोरोना कहर, आज मिले 8390 नए कोरोना संक्रमित, 118 ने गवाईं जान… pic.twitter.com/AX0MBY1qRy
— Uttarakhand today (@Macmanishvyas) May 8, 2021
प्रदेश में लगातार आ रहे रिकॉर्डतोड़ मामले सभी के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। आज की बात करें तो प्रदेश में 8390 कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आए हैं, जबकि 118 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं आज 4771 मरीज ठीक होकर आपने घर चले गए हैं तो वहीं 30,335 सैंपल की जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या भी 71,174 पहुंच गई है। जबकि अभी तक प्रदेश में 238383 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमें से 158903 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। वहीं प्रदेश में अब तक 3,548 मरीजों की मौत हो चुकी है। पूरे प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 375 पहुंच गई है।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज सबसे अधिक देहरादून में 3430, उधमसिंह नगर में 1159, हरिद्वार में 812, नैनीताल में 636, टिहरी में 424, चम्पावत में 322, रुद्रप्रयाग में 271, उत्तरकाशी में 266, अल्मोड़ा में 247, बागेश्वर में 237, पौड़ी में 203, पिथौरागढ़ में 208, और चमोली में 175 मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड टुडे आप सभी से यही अपील करता है कि सुरक्षित रहे स्वस्थ रहे। सरकार और प्रशासन लगातार आपको सचेत रहने की अपील कर रहा हैं। हम सभी को गाईडलाइन को पूर्ण रूप से अपनाने की जरूरत है। प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझें और दो गज दूरी, मास्क है जरूरी के फार्मूले को अपनाने में कोई लापरवाही न बरते।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें