अल्मोड़ा
Uttarakhand Salt By Election Result: भाजपा प्रत्याशी की शानदार जीत, कांग्रेस की गंगा पराजित…
अल्मोड़ा: आज की सबसे बड़ी खबर अल्मोडा की सल्ट विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी महेश जीना 4700 वोटों से जीते गए हैं। आपको बता दें कि जितने भी दौर काउंटिंग के चले बीजेपी प्रत्याशी महेश जीना पीछे नहीं हुए। यहां तक की गंगा पंचोली के गढ़ में भी महेश जीना ने जीत दर्ज की, इससे साफ है सीएम तीरथ ने पहले लड़ाई जीत ली है। उपचुनाव को विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल भी माना जा रहा था बीजेपी ने इस बार कांग्रेस को ज्यादा अंतर से हराया है
आपको बता दें कि भाजपा के कद्दावर नेता और वरिष्ठ विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के बाद सल्ट विधानसभा सीट खाली हुई थी। अल्मोड़ा ज़िले स्थित सल्ट विधानसभा की इस सीट पर 17 अप्रैल को उपचुनाव हुए थे। स्वर्गीय सुरेंद्र जीना ने विधायक रहते हुए सल्ट विधानसभा क्षेत्र में विकास के मामले में काफी कार्य किया हैं जिसका फायदा उनके भाई महेश जीना को सीधे तौर पर मिला। जनता से सीधे जुड़े होने के कारण विधानसभा क्षेत्र की जनता भी स्वर्गीय विधायक सुरेंद्र जीना को अपने बेटे की तरह मानती थी इसलिए इस चुनाव में महेश जीना को सहानुभूति का भी बड़ा फायदा हुआ।
वहीं कांग्रेस ने इस बार भी गंगा पंचोली पर अपना दाव खेला था। बता दें कि गंगा पंचोली 2017 में भी विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं, 2017 की मोदी लहर के बीच भी कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचौली बहुत कम अंतर से यह चुनाव हारी थी। कद्दावर नेता हरीश रावत शुरू से ही गंगा पंचोली को इस उपचुनाव में प्रत्याशी के रूप में देखना चाह रहे थे। हालांकि सल्ट के पूर्व विधायक रणजीत रावत इस सीट पर अपने बेटे विक्रम रावत को चुनाव लड़ाना चाहते थे लेकिन अंतत: कांग्रेस हाईकमान ने गंगा पंचोली के नाम पर मुहर लगाई थी।
कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली को मिली इस हार से जाहिर होता है कि कांग्रेस को रंजीत रावत की नाराजगी भारी पड़ी। नतीजों में जीत का सेहरा महेश जीना और हार का चेहरा गंगा पंचोली जरूर बन गई हैं लेकिन 2022 की सियासी जंग के लिहाज से सबसे बड़ा झटका हरीश रावत को लगा है और शानदार बढ़त तीरथ रावत को मिली है। इस उपचुनाव को विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल भी माना जा रहा था बीजेपी ने इस बार कांग्रेस को ज्यादा अंतर से हराया है।
सल्ट उपचुनावों के फाइनल रिजल्ट
1- श्रीमती गंगा पंचोली – 17177
2- श्री महेश जीना – 21443
3- श्री जगदीश चंद्र – 493
4- श्री नंद किशोर – 209
5- श्री पान सिंह – 346
6- श्री शिव सिंह रावत – 466
7- श्री सुरेन्द्र सिंह – 620
8- नोटा – 721
9- अस्वीकृत वोट – 63
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें