उत्तराखंड
उत्तराखंड के युवराज ने कर्नाटक के गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाईं, 06 रन से जीती टीम…
उत्तराखंड के सलामी बल्लेबाज युवराज चौधरी ने कर्नाटक के गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाईं। उन्होंने 60 गेंदों में 9 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 123 रन बनाए। उत्तराखंड की टीम ने 6 रन से जीत हासिल की।
सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के पहले मुकाबले में युवराज के शतक के चलते उत्तराखंड ने कर्नाटक के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए। सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी में उत्तराखंड के लिए युवराज के बल्ले से पहला शतक आया। बता दें कि युवराज चौधरी ने उत्तराखंड प्रीमियर लीग में भी शानदार बल्लेबाजी की थी ऐसे में आईपीएल ऑक्शन में कई फ्रेंचाइज की उनपर जरूर होगी। युवराज ने आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम दिया हुआ है।
मैच की बात करें तो इस मुकाबले में विकेट कीपर बल्लेबाज आदित्य तारे ने भी ताबड़तोड़ 42 रन बनाये। जीत के लिए 216 रनों का पीछा करते हुए कर्नाटक की टीम 19.5 ओवर में 209 रनों पर ऑल आउट हो गई। कप्तान मयंक अग्रवाल ने 48 रन और श्रीजीत ने 72 नाबाद पारी खेली लेकिन वे अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। आकाश मधवाल ने आखिरी ओवर में हैट्रिक भी जमाई। इस तरह उत्तराखंड ने अपने पहले टी-20 मुकाबले में 06 रन से जीत हासिल की।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें