उत्तराखंड
महिला ने एक साथ 3 बच्चों को दिया जन्म, 37 दिन पूर्व हुआ सुरक्षित प्रसव
अल्मोड़ा जिले के मेडिकल कॉलेज में उस वक्त खुशी की लहर दौड़ गई, जब एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया। महिला ने तीन बेटों को जन्म दिया है। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों को अनुमानित तिथि से करीब 37 दिन पूर्व ही महिला का सिजेरियन प्रसव कराना पड़ा। लेकिन इसके बाद भी जच्चा और बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं। इस डिलीवरी से जहां बच्चों का परिवार फूले नहीं समा रहा, वहीं डॉक्टर और स्टाफ भी गदगद है।
बता दें, नगर के टम्टा मोहल्ला निवासी माया टम्टा द्वारा एक साथ तीन बच्चों के जन्म देने का यह मामला चर्चा का विषय बना है, जबकि गर्भ में तीन भ्रूण होने का पता चलने पर महिला समेत परिजन डर गए थे। जिसके चलते उन्होंने गर्भपात करवाने की इच्छा जताई। ऐसे में मेडिकल कॉलेज के महिला रोग विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. श्वेता ने उनकी काउंसलिंग करते हुए उन्हें सफल प्रसव का भरोसा दिलाया, जिसके बाद उन्होंने अपना निर्णय बदल दिया। तब से वह डॉक्टरों की लगातार निगरानी में थीं।
37 दिन पूर्व ही महिला का सिजेरियन प्रसव कराना पड़ा-
बीते शनिवार को माया को सांस लेने में दिक्कत के साथ तेज प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन उसके लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने सिजेरियन प्रसव करने का फैसला लिया, जो पूर्णता सफल रहा। माया ने तीन बेटों को जन्म दिया। वहीं, डॉ. श्वेता ने बताया कि तीनों बच्चे और मां स्वस्थ हैं। एक बच्चे का वजन 1.9 किलो, दूसरे का दो और तीसरे का 2.1 किलोग्राम है जो मानकों के अनुरूप सही है। उन्होंने आगे बताया कि माया के जच्चा बच्चा कार्ड में प्रसव की संभावित तिथि 25 जुलाई अंकित है। इस तिथि से 37 दिन पूर्व सुरक्षित प्रसव से पूरी टीम के हौसले बुलंद हैं तो परिजनों में खुशी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड मुक्त विवि में एडमिशन के लिए 30 सिंतबर है लास्ट डेट, बिना रिजल्ट भी कर सकते है आवेदन…
Uttarakhand News: नहीं रहे पूर्व मुख्य सचिव एसके दास, सीएम धामी ने जताया दुःख, जानें इनके बारे में…
Good News: उत्तराखंड में इन कर्मियों को मिलेगी ये सुविधा, निगम ने ये आदेश किया जारी…
UKPSC Result: युवाओं के लिए बड़ी खबर, आयोग ने इस भर्ती परीक्षा का बदला रिजल्ट, देखें कटऑफ लिस्ट…
Uttarakhand News: प्रदेश में पानी की समस्या से ऐसे मिलेगी निजात, तैयार होगा नदियों का मास्टर प्लान…
