उत्तराखंड
WhatsApp Update: 50 करोड़ यूजर्स के फोन नंबर हुए लीक, बिक रहे यहां, कही आपका भी तो नहीं…
WhatsApp यूर्जस के लिए हैरान कर देने वाली खबर आई है। बताया जा रहा है कि 50 करोड़ यूजर्स के वॉट्सएप फोन नंबर चोरी हो गए हैं । इतना ही नहीं इन नंबरों को ऑनलाइन बेचा जा रहा है। डेटासेट में कथित तौर पर 84 देशों के व्हाट्सऐप उपयोगकर्ता डेटा और यूएस से 32 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं के फोन नंबर, यूके से 11 मिलियन और रूस से 10 मिलियन शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चोरी हुए नंबर्स एक जाने-माने हैकिंग कम्युनिटी फोरम पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिए गए हैं। हैकर ने मिस्र (45 मिलियन), इटली (35 मिलियन), सऊदी अरब (29 मिलियन), फ्रांस (20 मिलियन) और तुर्की (20 मिलियन) के नागरिकों से संबंधित फोन नंबरों की एक महत्वपूर्ण संख्या होने का दावा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, हैकर यूएस डेटासेट को 7,000 डॉलर (5,72,481 रुपये), यूके को 2,500 डॉलर (2,04,457 रुपये) और जर्मनी को 2,000 डॉलर (1,63,566 रुपये) में बेच रहा है।
रिपोर्टस की माने तो हैकर्स ने नहीं बताया कि उन्होंने डेटा कैसे प्राप्त किया। सिर्फ बताया कि उन्होंने ‘अपनी रणनीति का उपयोग किया’ है। सभी नंबर वॉट्सएप यूजर्स के हैं। गौरतलब है कि व्हाटसएप प पर करीब 200 करोड़ यूजर बेस है। लेकिन वो फिर डेटा और प्राइवेसी के कारण परेशानी में है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
स्वास्थ्य के अग्रणी अमले संग डीएम ने किया धैर्ययुक्त संवादः आशाओं की जानी समस्या
उत्तराखंड की अभिनव परिसंपत्ति प्रबंधन प्रणाली UK-GAMS को प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया
कोरोनेशन अस्पताल में ऑटोमेटेड पार्किंग का जल्द होगा लोकार्पण
धामी सरकार की सतर्कता : चारधाम यात्रा 2025 के लिए सुदृढ़ स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित
मुख्यमंत्री ने 1013.95 लाख की धनराशि से जयतपुर-धनौरी मार्ग के निर्माण की घोषणा की
