उत्तराखंड
Weather Update: उत्तराखंड में अगले तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम, गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे बंद…
Weather Update: उत्तराखंड में पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से तापमान में गिरावट आ गई है। भारी तबाही मचाने के बाद अब बारिश थम गई है। जहां बारिश के कारण जगह-जगह हाईवे सहित कई सड़के बंद है। तो वहीं अब अगले तीन दिन बारिश से राहत रहने की आशंका है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मौसम विभाग ने राज्य में 1 अक्टूबर को उत्तराखंड राज्य के जनपदों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। बताया जा रहा है कि पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की बरसात के साथ ही अक्टूबर माह से मौसम की विदाई लगभग तय मानी जा रही है हालांकि मौसम विभाग ने बरसात की विदाई की घोषणा अभी तक नहीं की है।
वहीं बताया जा रहा है कि धरासू यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माणाधीन आलवेदर रोड पर बुधवार शाम को धरासू बैंड के पास भारी भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन इतना अधिक हुआ कि पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूट गया। इससे धरासू यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हुआ है। गौरतलब है कि पिछले दो दिनों में एक-दो जगहों पर ही छिटपुट वर्षा देखने को मिली है। शुष्क मौसम और चटक धूप तापमान बढ़ा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें