उत्तराखंड
Weather Update: उत्तराखंड में मौसम बदलेगा तेवर, इन जिलों में भारी बारिश बर्फ़बारी का अलर्ट…
उत्तराखंड में मौसम के तेवर बदलते दिख रहे हैं। सूरज आंख मिचौली खेल रहा है। तो वहीं मौसम विभाग ने राज्य में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। राज्य में पहले ही शीतलहर का येलो अलर्ट जारी है। तो वहीं अब 24 से 29 दिसबंर तक राज्य में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। जिससे कड़ाके की ठंड बरकरार पड़ेगी।
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार 24 को एक बार फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ेगा और उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल में कहीं-कहीं हल्की वर्षा और बर्फबारी की संभावना है। 25 को मौसम साफ रहने का अनुमान है। 27 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पूरे उत्तराखंड में देखने को मिलेगा। इसकी वजह से तीन दिन प्रदेश में भारी बारिश और जबरदस्त बर्फबारी होगी। इस वजह से 27 से 29 दिसंबर के बीच जबरदस्त मौसम बदलेगा।
बताया जा रहा है कि 27 को जहां राज्य के कुछ इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने की सम्भावना है। वहीं 28 दिसंबर को बारिश का सिलसिला जारी रहेगा और राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश होगी। 28 को तीन हजार मीटर से ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी की भी संभावना है। 29 को मौसम थोड़ा राहत देगा लेकिन कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 30 को मौसम खुल जाएगा और आसमान साफ रहने की संभावना जताई गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
एम्स, ऋषिकेश में आयोजित चिकित्सा क्षेत्र में सिमुलेशन पर आधारित सम्मेलन सम्पन्न…
मुख्यमंत्री के समक्ष लोगों ने रखी अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं…
उत्तराखण्ड में स्थापित होगा फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र…
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित; हाईस्कूल में कमल और इंटर में अनुष्का टॉपर
पर्यटकों को हाईटेक, सुगम सुविधा और सुरक्षा, जाम से छूटकारा दिलाने को कसी कमर…
