उत्तराखंड
Weather Update: उत्तराखंड में अभी नहीं मिलेगी बारिश से राहत, अगले चार दिन ऐसा रहेगा मौसम…
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई सड़कें बाधित हुई है तो वहीं फसलों को भारी नुकसान हुआ है। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग ने अभी बारिश से निजात मिलने की उम्मीद नहीं जताई है। बताया जा रहा है कि प्रदेश के कई जिलों में अगले चार दिन बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम विभाग ने अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी का भी पूर्वानुमान लगाया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार देहरादून और मसूरी में गुरुवार रात शुरु हुआ वर्षा का सिलसिला शुक्रवार को भी दोपहर बाद तक जारी रहा। हालांकि आज शनिवार को धूप खिलने से कुछ राहत मिली तो वहीं कहीं कहीं सूरज आंख मिचौली खेलता नजर आया। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि प्रदेशभर में अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज बदला हुआ रह सकता है। चोटियों पर हल्का हिमपात, निचले इलाकों में वर्षा-ओलावृष्टि होने की आशंका है। मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा के आसार बन रहे हैं।
बताया जा रहा है कि प्रदेश में दून नैनीताल सहित कई शहरों में मूसलाधार बारिश के बाद कई इलाका में पानी भी भर गया, जिससे उन इलाकों में जाम की स्थिति भी बन गई थी। वहीं इस बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी, क्योंकि खेतों में तैयार खड़ी गेंहू की फसल बारिश और ओलावृष्टि के कारण बर्बाद हो गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने ‘द ग्रेट हिमालयन रेस्क्यू’ डॉक्यूमेंट्री के टीज़र और पोस्टर का किया विमोचन…
सीएम धामी मैदान में: जन-जन तक सरकार, हर न्याय पंचायत में समाधान शिविर…
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ
स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण हमारा संकल्प – मुख्यमंत्री
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”

















Subscribe Our channel




