उत्तराखंड
Weather Update: उत्तराखंड में गर्मी से मिलने वाली है राहत, अगले तीन दिन ऐसा रहेगा…
उत्तराखंड में इन दिनों गर्मी ने हालत खराब कर रही है। चढ़ते पारे के बीच राहत भरी खबर आई है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में आज से 13 जून तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस बीच राज्य में कहीं-कहीं ओलावृष्टि, बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मौसम विभाग ने राज्य में आज से मौसम बदलने की संभावना जताई है। उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, यूएसएनगर, नैनीताल जिलों में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि एवं झक्कड़ 70 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
विभाग की माने तो 11 जून को राज्य में कहीं-कहीं 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे हवाएं चलने के आसार हैं। वहीं 12 जून को राज्य में कहीं-कहीं ओलावृष्टि, बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। यह स्थिति 13 जून को भी बनी रहेगी। साथ ही कहा है कि कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान माल की हानि हो सकती है। ओलावृष्टि वृक्षारोपण और बागवानी को नुकसान पहुंचा सकती है। विभाग ने लोगों से खुले स्थानों पर न जाने और ओलावृष्टि के समय अपने मवेशियों को घर के अंदर रखने की सलाह दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
स्वास्थ्य के अग्रणी अमले संग डीएम ने किया धैर्ययुक्त संवादः आशाओं की जानी समस्या
उत्तराखंड की अभिनव परिसंपत्ति प्रबंधन प्रणाली UK-GAMS को प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया
कोरोनेशन अस्पताल में ऑटोमेटेड पार्किंग का जल्द होगा लोकार्पण
धामी सरकार की सतर्कता : चारधाम यात्रा 2025 के लिए सुदृढ़ स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित
मुख्यमंत्री ने 1013.95 लाख की धनराशि से जयतपुर-धनौरी मार्ग के निर्माण की घोषणा की
