उत्तराखंड
Weather Update: देहरादून, टिहरी सहित इन 6 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, रहें सतर्क…
Weather Update: उत्तराखंड में जहां एक ओर बारिश का दौर जारी है वहीं मौसम विभाग ने देहरादून सहित 6 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि अगले दो दिन यानी रविवार व सोमवार को देहरादून समेत प्रदेश के छह जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार व सोमवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत व ऊधम सिंह नगर जनपदों में कहीं – कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। अन्य जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की भी संभावना बन रही है। ऐसे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार से वर्षा का प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में होने की संभावना है।
बताया जा रहा है कि पर्वतीय जिलों में 30 व 31 को भी येलो अलर्ट का सिलसिला रहने वाला है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने सभी जिलों को सतर्क रहने को कहा है । भारी बारिश से संवेदनशील इलाकों में मध्यम भूस्खलन , नदियों के जल स्तर , प्रवाह में वृद्धि होने से दिक्कत हो सकती है ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
इंडिया हेल्थ 2025 फिर लौटा, स्वास्थ्य क्षेत्र में बदलाव को देगा रफ्तार
राज्य में भू उपयोग उल्लंघन के मामलों में की गई कार्यवाही
मुख्यमंत्री ने किया ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ आउटलेट का उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के कराटे चैंपियन्स को किया सम्मानित
प्रशासन का रौद्ररूप देख दोड़ने लगी वर्षों से दबी भूमि फर्जीवाड़े की फाईलें; पुलमा देवी के नाम चढाई भूमिधरी
